eng
competition

Text Practice Mode

CSC TALLY ACADEMY CHHATARPUR - CPCT- KULDEEP KHARE

created Sep 19th 2017, 07:25 by KuldeepKhare


3


Rating

366 words
27 completed
00:00
एक लड़का था, उसका नाम था भोला। जैसा उसका नाम था वैसा ही उसका स्‍वभाव था। वह अनाथ था। बचपन से ही जमीदार की नौकरी करता था। जमीदार ने उसे अपने खेतो की रखवाली का काम सौंप रखा था। भोला पूरी ईमानदारी के साथ अपना काम करता था। वह कभी भी कोई शिकायत नही करता था। खाने मे उसे एक वक्‍त का खाना दिया जाता था, पर वह उससे भी खुश था। रात होते ही वह खेत पर चला जाता था और सारी रात खेतो की रखवाली करता था। एक दिन उसे बहुत तेज बुखार था और ठंड का समय था वह बुखार से बेहाल था। तभी जमीदार उससे खेत मे जाने के लिए कहता है। वह बुखार की हालात मे भी खेत की रखवाली करने को चला जाता है। वहां वह आग जलाकर, और एक चादर ओढ़ कर आग के पास बैठ जाता है। तभी उसे कुछ आवाज सुनाई देती है। वह उस ओर गया तो उसने देखा कि पानी की नहर मे छेद हो गया है जिससे नहर का पानी खेतो की ओर रहा है। वह सोचने लगा कि-यदि पानी खेतो में भर गया तो पूरी फसल खराब हो जाएगी, वह सोचने लगा कि ऐसा क्‍या किया जाए की फसल खराब होने से बच जाए। जब उसे कुछ समझ मे नही आया तो वह स्‍वयं को नहर के पानी के सामने लिटा लेता है और पूरी ताकत के साथ अपने शरीर को पानी की ओर लगा कर पानी को रोकने की कोशिश करता है। काफी देर तक वह इसी तरह लेटा रहता है और ठंड तथा बुखार के कारण उसकी मौत हो जाती है। सुबह जब लोेग खेत मे पहुचते है तो वह भोला को मरा हुआ पाते है। जब जमीदार को यह बात पता चलती है तो वह खेत मे पहुचता है तो देखत है कि भोला की मरा हुआ शरीर खेत मे पडा है। जमीदार जब लोगो से उसकी मौत का कारण पूछता है तो लोग कहने लगते है कि वह नशा करता था और शायद रात मे ज्‍यादा नशा करने के कारण ही इसकी मौत हो गई है। ऐसा कहकर लोग जाने लगते है पर भोला मरकर भी अपने कर्तव्‍य को पूरा करता है सीएससी टैली एकेडमी छतरपुर

saving score / loading statistics ...