eng
competition

Text Practice Mode

CSC TALLY ACADEMY CHHATARPUR- HIGH COURT+CPCT- KULDEEP KHARE

created Sep 19th 2017, 11:31 by VivekKhare


0


Rating

401 words
35 completed
00:00
विश्‍वास मानव जीवन की पतवार है, जो उसे लाखों विपरीत उलझनों में भी गतिशील और सुस्थिर बनाए रखता है। विश्‍वास की डाेर से बंधी हुई जीवन की नैया डगमगा नहीं सकती। अनेक उलझनें, समस्‍याएं, आंधियां, तूफान भी उस वयक्ति को अपने ध्‍येय-पथ से विचलित नहीं कर सकते है जो अपने आप मे अटूट विश्‍वास लिए चल रहा है। जीवन में प्रकाश देने वाले सभी दीपक बुझ जाएं, परंतु मनुष्‍य के अंतर मे विश्‍वास की ज्‍योत‍ि जलती रहे तो वह घेर अंधकार में भी अपना पथ स्‍वयं ढूढ लेगा। आत्‍मविश्‍वास की ज्‍योति के समझ संसार के सभी अंधकार तिरोहित हो आते है। संसार में जितने भी महान् कार्य हुए है वे सब विश्‍वास की ही कृति है। महात्‍मा गांधी के प्रबल विश्‍वास ने ही देश की आजादी का स्‍वप्‍न साकार किया। तिलक जी ने कहा था-"स्‍वराज्‍य हमारा जन्‍म सिद्ध अधिकार है और हम उसे लेकर ही रहेगे" उनका दृढ विश्‍वास कालांतर मे मूर्त हुआ। लिंकन ने अपनी डायरी में लिखा, साथ ही लोगो से कहा- मैने अपने भगवान को यह वचन दिया है कि दासो की मुक्ति के कार्य को मैं अवश्‍य पूरा करूॅगा। अनेक विरोधो के बाद भी लिंकन ने वह महान् कार्य सम्‍पन्‍न किया। कोलम्‍बस को विशाल सागर के पार किसी कूल का विश्‍वास था। उसने अपनी साहसिक यात्रा करके अन्‍तत: अमेरिका की खोज कर ही ली। विश्‍वास सफल जीवन का मूलमंत्र है। टॉलस्‍टाय ने लिखा है- विश्‍वास जीवन की शक्ति है शेक्‍सपीयर ने कहा था- विश्‍वास क्‍या नही कर सकता? विश्‍वास हमे गगनचुबी पहाड़ो को लॉघने की शक्ति प्रेरणा देता है। विश्‍वास जीवन के समस्‍त वरदानों का आधार है। स्‍वेट मार्डेन ने लिखा है-विश्‍वास ही जीवन के उस मा्र्ग की खोज करता है जो हमें मंजिल तक पहुचा सके। महात्‍मा गांधी ने कहा था- विश्‍वास हमारी जीवन नैया को तूफान सागर मे भी खेता है। विश्‍वास पर्वतो को डिगा देता है, विशाल सागर को लांघ सकता है। विश्‍वास कोई कोमल पुष्‍प नही जो साधारण वायु के झोको से ही गिर जाए वह हिमालय की तरह अडिग है। जहां विश्‍वास है वहा जीवन के समस्‍त अभाव, अभिशाप, दीनता, दारिद्रय, गरीबी, निष्‍प्रभाव हो जाते है ये जीवन के विकास के क्रम में बाधक नही बनते। संसार के अधिकांश महापुरूषो को जीवन इसी तथ्‍य का प्रतिपादन करता है, जिन्‍हे बढने के लिए तनिक भी सहारा नहीं था उन्‍होंने अपने आत्‍मबल के सहारे जीवन की महान सफलताएं अर्जित की अनेक व्‍यक्ति असाधारण बन गए अपने विश्‍वास के आधार पर।सीएससी टैली एकेडमी छतरपुर

saving score / loading statistics ...