eng
competition

Text Practice Mode

CPCT - COMTECH MORENA *(By - Lalit)* 21

created Sep 19th 2017, 12:13 by LalitSingh1423184


1


Rating

329 words
257 completed
00:00
किसान से पूछने पर उसने कहा- मेहरबान मैंने इस पक्षी को उड़ाने के लिए कुछ भी नहीं किया। बस यह जिस डाली पर बैठता था मैंने उसी डाली को काट दिया (अब तक यह उस डाली को अपना घर समझ रहा था इसलिए यह नही उड़ता था) लेकिन जब मैंने उस डाली को काट दिया तो इसके पास वहां रूकने का और कोई चारा रही यह भी आसमान में ऊँचा उड़ गया।  
इस मोरल स्‍टोरी से सिख मिलती है कि अनोखी सफलता पाने लिए, या कुछ ऐसा करने के लिए जो किसी ने आज तक नही किया हो इसके लिए यह जरूरी है की आप जहॉ है, जिस स्थिति में है उससे ऊपर आये रिस्‍क लेना शुरू करे और अपनी प्‍यास को बढ़ाये। एक गरीब व्‍यक्ति के पास खोने को कुछ नहीं होता इसलिए वह जी तोड़ कर बिना डरे लक्ष्‍य की और बढ़ता हैं, और उची सफलता पाता हैं (उदाहरण के लिए जब इस बाज के पास ठहरने के लिए कुछ नहीं बचा तो उड़ान भरनी ही पड़ी) एक अमीर व्‍यक्ति और मिडिल क्‍लास व्‍यक्ति के पास कुछ होता हैं और इसीलिए वह कुछ ऐसा नही कर पाता जो की एक गरीब व्‍यक्ति कर गुजरता हैं। दोस्‍तों शायद अब आपको समझ गया होगा की हम क्‍या कहना चाह रहे हैं। एक अमीर व्‍यक्ति के पास इतने पैसे होते हैं की वह आराम से अपना जीवन बिता सके और इसी वजह से वह कुछ अनूठा नहीं कर पाता क्‍योंकि ऐसा करने की उसको कोई जरूरत नही रह जाती जब उसे जीवन बिताने के लिए पैसे आराम से मिल जाते हैं तो वह क्‍यों कुछ अनूठा करने की सोचेगा। और अगर सोचेगा भी तो उसे कर नहीं पायेगा। लेकिन यह अनूठे काम एक गरीब बच्‍चा कर के दिखा देता है इसके पीछे कारण हैं और वह यह है कि उसके पास भविष्‍य के लिए कुछ नहीं होता। इसलिए वह अपने काम में पुरे मन लगन से लग जाता हैं और कुछ अनूठा कर दिखाता हैं।  
 

saving score / loading statistics ...