eng
competition

Text Practice Mode

BUDDHA ACADEMY TIKAMGARH (MP)

created May 21st 2018, 03:59 by


1


Rating

271 words
22 completed
00:00
विश्‍व पर्यावरण दिवस प्रत्‍येक वर्ष 5 जून को बेहतर भविष्‍य के लिए पर्यावरण को सुरक्षित, स्‍वस्‍थ और सुनिश्चत बनाने के लिये नई और प्रभावी योजनाओं को लागू करने के द्वारा पर्यावरण मुद्दों को सुलझाने के लिए मनाया जाता है। इसकी घोषणा 1972 में संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा के द्वारा पर्यावरण पर विशेष सम्‍मेलन स्‍टॉकहोम मानव पर्यावरण सम्‍मेलन के उद्धघाटन पर हुई थी। यह पूरे संसार के लोगों के बीच में पर्यावरण के बारे में जागरूकता फैलाने के साथ ही पृथ्‍वी पर साफ और सुन्‍दर पर्यावरण के सन्‍दर्भ में सक्रिय गतिविधियों के लिए लोागों को प्रोत्‍साहित और प्रेरित करने के उद्देश्‍य से हर साल मनाया जाता है। यह साल के बड़े उत्‍सव के रूप में बहुत सी तैयारियों के साथ मनाया जाता है, जिसके दौरान राजनीति और सार्वजनिक क्रियाओं में वृद्धि होती है।
    विश्‍व पर्यावरण दिवस की स्‍थापना इस ग्रह से सभी पर्यावरण संबंधी मुद्दों को हटाने और इस ग्रह को वास्‍तव मेें सुन्‍दर बनाने के लिये विभिन्‍न योजनाओं, एजेंडों और उद्देश्‍यों के साथ हुई है। पर्यावरण संबंधी समस्‍याओं पर ध्‍यान केंद्रित करने और पर्यावरण के मुद्दों पर लोगों को एक चेहरा प्रदान करने के लिए पर्यावरण के लिए इस विशेष कार्यक्रम की स्‍थापना करना आवश्‍यक था। यह समारोह स्‍वस्‍थ्‍य जीवन के लिए स्‍वस्‍थ वातावरण के महत्‍व को समझने के साथ ही विश्‍वभर में पर्यावरण के अनुकूल विकास को निश्चित करने के लिए लोगों को सक्रिय प्रतिनिधि के रूप में प्र‍ेरित करने में हमारी मदद करता है। यह लोगों के सामान्‍य सूझ को फैलाता है कि, सभी राष्‍ट्रों और लोगों के सुरक्षित और अधिक समृद्धशाली भविष्‍य की उपलब्‍धता के लिए पर्यावरण मुद्दों के प्रति अपने व्‍यवहार में बदलाव के लिए यह आवश्‍यक है।

saving score / loading statistics ...