eng
competition

Text Practice Mode

रोहित टाइपिंग शार्टहैण्‍ड एंड कम्‍प्‍यूटर सेन्‍टर चकिया राजरूपपुर इलाहाबाद HVM Public school (Typing 250 words) Remington(Gail)High Court exam contact: 8858565698, 8299289045

created Jun 21st 2018, 03:28 by KapilMuni1594500


7


Rating

254 words
25 completed
00:00
दिल्‍ली में अरविंद केजरीवाल का धरना हालंकि खत्‍म हो चुका है, लेकिन उपराज्‍यपाल के आंतुक कक्ष में उनके धरने ने देश भर का ध्‍यान अपनी ओर खींचा और संभवत: मुख्‍यमंत्री भी यही चाहते थे। हर कोई इस पर बात कर रहा है, जबकि कुछ वक्‍त पहले ही लोग प्रणब मुखर्जी के नागपुर स्थित राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ के मुख्‍यालय के अप्रतशित प्रवास पर बात कर रहे थे, जिसकी वजह से पूर्व राष्‍ट्रपति चर्चा के केद्र में गए थे। आप इसे पसंद करें या करें, पर नाटकीयता-केजरीवाल के विरोधी जैसा कि उन पर आरोप लगाते हैं, आज राजनीतिक संदेश देने का जरिया बन  गई है। राजनेता पक्‍के कालार होते है, आज राजनीतिक संदेश देने का जरिया बन गई है राजनेता पक्‍के कलाकार होते है इसलिए आप सिफ्र केजरीवाल की आलोचना नहीं कर सकते कि वह लोगों का ध्‍यान, आकर्षित करने के लिए नौटंकी  करते हैं क्‍या भाजपा नौटंकी नहीं करती ? क्‍या प्रधानमंत्री चीनी राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग के साथ गुजरात में झूला झूलते या जापान में नगाड़ा पीटते नहीं थे, या फिर दिल्‍ली में बराक ओबामा के साथ उन्‍होंने चाय पर चर्चा नहीं की थी, ताकि वे वैश्विक नेताओं के साथ अपने नए बनते संबंधों पर जोर दे सकें ? जहां तक जनता की बात है, तो सार्वजनिक स्‍मृति में ये तस्‍वीरें विदेश  द्वारा दी गई सूचनाओं से कहीं अधिक प्रभाव डालती हैं। इसी तरह क्‍या राहुल गांधी ने मुंबई में लोकल ट्रेन का सफर नहीं किया था, या  खाट यात्रा नहीं निकाली थी (जब मीडिया ने उनके भाषण के बजाय इस पर ?

saving score / loading statistics ...