eng
competition

Text Practice Mode

रोहित टाइपिंग शार्टहैण्‍ड एंड कम्‍प्‍यूटर सेन्‍टर चकिया राजरूपपुर इलाहाबाद HVM Public school (Typing 250 words) Remington(Gail)High Court exam contact: 8858565698, 8299289045

created Jul 19th 2018, 02:32 by KapilMuni1594500


1


Rating

256 words
9 completed
00:00
पहली बार ऋषभ पंत देंगे टेस्‍ट इंग्‍लैंड के खिलाफ तीन टेस्‍ट मैचों के लिए 18 सदस्‍यीय भारतीय टीम में शामील लीड्स युवा विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत को इंग्‍लैंड के खिलाफ पहले तीन टेस्‍ट मैचों के लिए बुधवार को घोषित 18 सदस्‍यीय टीम में पहली बार शामील किया गया है वहीं दिग्‍गज रोहित शर्मा की एक बार अनदेखी की गई है। पंत को दिनेश कार्तिक के साथ वि-शेषज्ञ विकेटकीपर बल्‍लेबाज के रूप में टीम में जगह मीली है। कार्तिक ने अपना आखिरी टेस्‍ट अफगानिस्‍तान के खिलाफ खेला था। फिटनेस टेस्‍ट में विफल रहने के बाद अफगानिस्‍तान मैच से बाहर किए गए शमी ने टीम में वापसी की है।  
कोहली ने हासिल किए कॅरिअर के सर्वश्रेष्‍ठ रेटिंग अंक भारतीय कप्‍तान विराट कोहली ने वनडे रैंकिग में अपना शीर्ष स्‍थान और मजबूत करते हुए कॅरिअर के सर्वश्रेष्‍ठ 911 रेटिंग अंक हासिल किए। इंग्‍लैड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज टीम इंडिया 1-2 से हार गई लेकिन खिलाडि़यों को उनके शानदार प्रदर्शन का इनाम मीला है। कोहली ने सीरीज में 75, 45 और 71 रन की पारियां खेली, जो उन्‍हें 911 रेटिंग अंक तक पहुंचाने के लिए काफी थे।  
नीजर ने फ्रांस में बि-खेरी स्‍वर्णिम चमक गोल्‍ड कोस्‍ट राष्‍ट्रमंडल खेलों के चैंपियन जेविलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए फ्रांस में भी सुनहरी सफलता हासिल की। हरियाणा के 20 वर्षीय नीरज ने सोटेविले एथलेटिक्‍स मीट में 85.17 मीटर की दूरी नाप कर स्‍वर्ण पदक जीता। मैदान में पदक की होड़ में 2012 लंदन ओलंपिक के स्‍वर्ण पदक विजेता केशोर्न वालकॉट भी थे।

saving score / loading statistics ...