eng
competition

Text Practice Mode

रोहित टाइपिंग शार्टहैण्‍ड एंड कम्‍प्‍यूटर सेन्‍टर चकिया राजरूपपुर इलाहाबाद HVM Public school (Typing 250 words) Remington(Gail)High Court exam contact: 8858565698, 8299289045

created Jul 19th 2018, 03:29 by jainendrakumar


2


Rating

258 words
29 completed
00:00
इस हादसे के लिये जिम्‍मेदार लोगों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई तो होनी ही चाहिए, उतना ही जरूरी है कि अवैध रूप से बने इन तमाम भवनों की शिनाख्‍त की जाए, ताकि सस्‍ते फ्लैट का सपना भोले लोगों को मौत की इमारतों में धकेल पाए। | मौत की इमारतें ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में दो इमारतों के जमींदोज होने की त्रासदी लालच और लापरवाही का यरम ताक पर रखकर बड़े पैमाने पर हो रहे अवैध निर्माण के प्रति आंख मूंदे रखने के रवैये का भी उदाहरण है, जिसके कारण कई जिंदगियों तबाह हो गई। ! यह वही शाहबेरी गांव है, जहां ग्रटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा निर्माण के लिए किए भूमि अधिग्रहण को सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने कुछ साल पहले रद्द कर दिया था। प्राधिकरण ने यहां निर्माण कार्यों पर रोक लगा रखी है, इसके बावजूद इस इलाके के गांवों में सस्‍ते में जमीन खरीदकर नियमों का पालन किए बगैर केवल इमारतें खड़ी कर रहे है, बल्कि सड़क, नाली और सीवर जैसी मूलभूत सुवि-धाओं के बगैर फ्लैट बनाकर लोगों को बेच भी रहे हैं, जिनमें भूकंप और आग से बचाव की भी सुवि-धा नहीं है ! घटिया निर्माण सामग्री को इमारतों के गिरने की वजह बताया जा रहा है, ब्‍योरे ये भी हैं कि एक इमारत के बेसमेंट में पानील भरा हुआ था और जल निकासी की व्‍यवस्‍था नहीं थी, हजससे उसकी नीव कमजोर हो चुकी थी। अपेक्षाकृत सस्‍ते फ्लैट की चाह दरअसल उन भोले-भोले लोगों को इस इलाके में ले आती रही है, जो नियम कानून के प्रति भी बहुत सजग नहीं हैं ?  

saving score / loading statistics ...