eng
competition

Text Practice Mode

BUDDHA ACADEMY TIKAMGARH (MP) || ☺ || CPCT Admission Open Contact.9098436156

created Aug 11th 2018, 10:21 by AnujGupta1610


1


Rating

266 words
1 completed
00:00
एक समय की बात है कि एक बार तीन चोर थे। उन्‍होंने एक धनी व्‍यक्ति के घर चोरी कर उसका सब कुछ लूट कर भाग गए। उन्‍होंने सारा धन एक थेले में भर लिया। तीनो चोर सब कुछ लूट कर नजदीक के ही जंगल में जाकर छुप गए। कुछ देर बाद उन्‍हें जोरो से भूख लगने लगी। वहां जंगल में खाने को उन्‍हें कुछ भी नहीं मिला इसीलिए उनमें से एक चोर नजदीक के ही एक गांव में भोजन लेने गया। बाकी के दोनों चोर चोरी के सामान की रखवाली के लिए जंगल में ही रुक गए।
    जो चोर खाने के लिए भोजन लेने गया था उसकी नियत खराब थी। गांव में जाकर होटल में उसने पेट भर खाना खाया फिर उसने अपने साथियों के लिए भोजन लिया और वहां से चल पड़ा रास्‍ते में जाते उसके मन में लालच गया और वो सोचने लगा क्‍यों ना इस भोजन में जहर मिला दिया जायेगा तो लूटा हुआ सारा धन मेरा हो जायेगा। उसने भोजन में जहर मिला दिया। उधर दूसरी तरफ उन दोनों चोरों के मन में भी लालच जाग गया था और उन्‍होंने उसे मारने की योजना बना ली थी। तीनो चारों ने एक दूसरे को मारने की योजना बना ली थी। जैसे ही वो चोर भोजन लेकर आया उन दोनों चोरों ने उसके सिर पर भारी पत्‍थर से हमला कर दिया और वो वहीं मर गया। बाद में उन्‍होंने सोचा कि क्‍यों ना भोजन खाकर ही धन आपस में बांटा जाए। परन्‍तु जहरीला भोजन खाते ही वो दोनों भी वहीं मर गए। इस तरह इन बुरे लोगों का अंत आखिरकार बुरा ही हुआ।

saving score / loading statistics ...