eng
competition

Text Practice Mode

COMTECH Morena - CPCT ( 4 ) \\ By - Lalit \\

created Dec 12th 2018, 12:06 by LalitSingh2


0


Rating

335 words
7 completed
00:00
कामयाबी की कहानियॉं लोगाें को प्रेरणा देती हैं। इन कहानियों की बडी घटनाएं लोगों में प्रतिकूल परिस्थितियों को अनुकूल बनाने के लिए संघर्ष करने को प्रोत्‍साहित करती हैं। कामयाबी के मंत्र बताती हैं और कामयाबी का रास्‍ता दिखाती हैं। कामयाबी की कहानियाँ से लोगों को बहुत सारे सबक भी मिलते हैं। ये कहानियॉं बताती हैं कि मेहनत की कहानियॉं से लोगों को बहुत सारे सबक भी मिलते हैं। ये कहानियाँ बताती हैं कि मेहनत और संघर्ष के बिना कामयाबी नहीं मिलती। भारत में कामयाबी की ऐसी कई अद्भुत और अद्वितीय कहानियॉं हैं जो युगों तक लोगों को प्रेरणा देती रहेंगी। ऐसी ही एक बेमिसाल और गज़ब की काहानी है धीरूभार्इ अंबानी की। धीरूभाई अंबानी ऐसी बडी शख्सियत हैं जिनसे भारत में कईयों ने प्रेरणा ली और कमाल का काम किया। धीरूभाई ने अपने जीवन में कई सारी मुसीबतों, समस्‍याओं और चुनौतियों का सामना किया ओर अपनी मेहनत, संघर्ष और जीत हासिल करने के मजबूत ज़ज्‍बे से दुनिया-भर के लोगों को प्रेरणा देने वाली कहानी के नायक बने। धीरूभाई ने जब कारोबाद की दुनिया में कदम रखा था तो उन्‍हें कोई नहीं जानता था। शून्‍य से उनका सफर शुरू हुआ था। लेकिन अपने संघर्ष के बल पर उन्‍होंने एक बहुत बडा कारोबारी साम्राज्‍य खडा किया। धीरूभाई की असाधारण कामयाबी के पीछे भजिया बेचकर उद्यमी बनने वाले एक साधारण इंसान से दुनिया-भर में मशहूर होने वाले बेहद कामयाब कारोबारी बनने की नायाब कहानी है। धीरूभाई अंबानी की इसी कहानी ने उत्‍तराखंड के एक साधारण युवा को भी बडे-बडे सपने देखने और उन्‍हें साकार करने के लिए प्रेरित और प्रोत्‍साहित किया। इस साधारण युवा ने अपनी परिवार की परंपरा को  तोड़कर कारोबार की दुनिया में कदम रखा और दिलेरी से काम करते हुए सारी परेशानियों को दूर किया और फिर बडी-बडी कामयाबियॉं हासिल कीं। एक समय का ये साधारण युवा अब 400 करोड रूपये के कारोबारी साम्राज्‍य का मालिक है और इनका नाम अरविंद बलोनी। अरविंद बलोनी टीडीएस ग्रुप के अधिपति हैं और इन्‍होंने भी मेहनत अौर संघर्ष के दम पर कामयाबी की नयी कहानी लिखी है।  

saving score / loading statistics ...