eng
competition

Text Practice Mode

BUDDHA ACADEMY TIKAMGARH (MP) || ☺ || महत्‍वपूर्ण शब्‍द

created Feb 13th 2019, 07:25 by akash khare


0


Rating

228 words
1 completed
00:00
दादा जी अपने रामू से बहुत प्‍यार करते है उनका परिवार बहुत खुशी परिवार है, धार्मिक व्‍यक्ति होने के कारण धार्मिक परिवार है, गरबा खेलते बच्‍चों को प्‍यार देते रहते हैं एक दिन पप्‍पू को पास होने के लिए कहने लगे, एक दिन बगुला तालाब के किनारे था तो उसकी सुन्‍दरता को देखने लगे और अपने अघ्‍यात्मिक ज्ञान की शक्ति से उसकी सुन्‍दरता का बोध करने लगे, अभ्‍यंगा यह एक प्रकार का मसाज है। जिसमें औषधियुक्‍त तेलों की मदद से पूरे शरीर पर या ऐसे हिस्‍से जहां दर्द या परेशानी ज्‍यादा हो वहां मालिश करते हैं। विशेषकर सिर पैरों के पंजे और सभी अंगों के जोडों पर यह मसाज होती है। झगडा करने से जो चोट आती है उस पर भी मसाज कर सकते हैं। झगडा करना अच्‍छी बात नहीं होती। इसमें विशेषज्ञ रोग के कारक का पता लगाकर उसके अनुसार ही मेडिकल तेल का चुनाव करते हैं। सुबह के समय खाली पेट इस मसाज को करने से अधिक लाभ मिलता है। महत्‍वपूर्ण शब्‍द कट्टीबाडा, दद्दा, कृपया, राष्‍ट्रपति, द्वारा, विद्या, विद्युत, विद्यार्थी, चाँदनी, हृदय, त्र्यम्‍बक, सहस्‍त्राब्‍दी, विद्वान, त्रशुल, उर्फ, पीड़ित, ब‍ढ़िया, आज़ादी, रफ्तार, गिरफ्तार, तरफ, अद्भुत, दृढं-संकल्‍प, उज्‍ज्‍वल, फ्यूज। इन शब्‍दों में से यदि आपसे कोई शब्‍द नहीं बन रहा है तो हमारे यूट्यूब चैनल का सहयोग ले सकते है। हमारे यूट्यूब चैनल को सर्च करने के लिए बुद्ध अकादमी टीकमगढ़ के नाम से सर्च कर सकते हैं।

saving score / loading statistics ...