eng
competition

Text Practice Mode

Sarode Online Typing Center Harda For CPCT

created May 8th 2019, 11:34 by Sarode online harda


0


Rating

284 words
1 completed
00:00
एक भिखारी एक स्‍टेशन पर पेंसिलों से भरा कटोरा ले कर बैठा हुआ था। एक युवा अधिकारी उधर से गुजरा और उसने कटोरे में एक डाॅलर डाल दिया, लेकिन उसने कोई पेंसिल नहीं ली। उसके बाद वह ट्रेन में बैठ गया। डिब्‍बे का दरवाजा बंद ही होने वाला था कि अधिकारी एकाएक ट्रेन से उतर कर भिखारी के पास लौटा और कुछ पेंसिलें उठा कर बोला, मैं कुछ पेंसिलें लूँगा। इनकी कीमत है, आखिरकार तुम एक व्‍यापारी हो और मैं भी। उसके बाद वह तेजी से ट्रेन में चढ़ गया। छह महीने बाद, वह अधिकारी एक पार्टी में गया। वह भिखारी भी वहाँ पर सूट और टाई पहने हुए मौजूद था। भिखारी ने उस अधिकारी को पहचान लिया, वह उसके पास जाकर बोला, आप शायद मुझे नहीं पहचान रहे है, लेकिन मैं आपको पहचानता हूँ। उसके बाद उसने छह महीने पहले घटी घटना का जिक्र किया। अधिकारी ने कहा, तुम्‍हारे याद दिलाने पर मुझे याद रहा है कि तुम भीख माँग रहे थे। तुम यहाँ सूट और टाई में क्‍या कर रहे हो? भिखारी ने जवाब दिया, आपको शायद मालूम नहीं कि आपने मेरे लिए उस दिन क्‍या किया। मुझे दान देने के बजाए आप मेरे साथ सम्‍मान के साथ पेश आए। आपने कटोरे से पेंसिलें उठा कर कहा, इनकी कीमत है, आखिरकार तुम एक व्‍यापारी हो और मैं भी। आपके जाने के बाद मैंने सोचा, मैं यहाँ क्‍या कर रहा हूँ? मैं भीख क्‍यों माँग रहा हूँ? मैंने अपनी जिदगी को सँवारने के लिए कुछ अच्‍छा काम करने का फैसला लिया। मैंने अपना झोला उठाया और काम करने लगा। आज मैं यहाँ मौजूद हूँ। मुझे मेरा सम्‍मान लौटाने के लिए मैं आपको धन्‍यवाद देता हूँ। उस घटना ने मेरा जीवन बदल दिया।

saving score / loading statistics ...