eng
competition

Text Practice Mode

Sarode Online Typing Center Harda For CPCT

created May 8th 2019, 12:21 by Sarode online harda


0


Rating

228 words
4 completed
00:00
यह एक ऐसे बुद्धिमान व्‍यक्ति की कहानी है, जो अपने गाँव के बाहर बैठा हुआ था। एक यात्री उधर से गुजरा और उसने उस व्‍यक्ति से पूछा, इस गाँव में किस तरह के लोग रहते है, क्‍योंकि मैं अपना गाँव छोड़ कर किसी और गाँव में बसने की सोच रहा हॅू? तब उस बुद्धिमान व्‍यक्ति ने पूछा, तुम जिस गाँव को छोड़ना चाहते हो, उस गाँव में कैसेट लोग रहते है? उस आदमी ने कहा वे स्‍वार्थी, निर्दयी और रूखे हैं। बुद्धिमान व्‍यक्ति ने जवाब दिया,  इस गाँव में भी ऐसे ही लोग रहते है। कुछ समय बाद एक दूसरा यात्री वहाँ आया, और उसने उस बुद्धिमान व्‍यक्ति से वही सवाल पूछा। बुद्धिमान व्‍यक्ति ने उससे भी पूछा, तुम जिस गाँव को छोड़ना चाहते हो, उसमें कैसेट लोग रहते है? उस यात्री ने जवाब दिया, वहाँ के लोग विनम्र, दयालु और एक-दूसरे की मदद करने वाले हैं। तब बुद्धिमान व्‍यक्ति ने कहा, इस गाँव में भी तुम्‍हें ऐसे ही लोग मिलेंगे। आम तौर पर हम दुनिया को उसे तरह नहीं देखते, जैसी वह है बल्कि जैसे हम खुद हैं वैसे ही देखते हैं। ज्‍यादातर मामलों में दूसरे लोगों का व्‍यवहार हमारे ही व्‍यवहार का आईना होता है। अगर हमारी नियत अ‍च्‍छी होती है तो दूसरों की नियत भी अच्‍छी मान लेते हैं। हमारा इरादा बुरा होता है तो हम दूसरों के इरादो को भी बुरा मान लेते है।

saving score / loading statistics ...