eng
competition

Text Practice Mode

SAKSHI COMPUTERS, MAIN ROAD GULABRA CHHINDWARA (M.P) MO.-8839072850

created Oct 17th 2019, 12:27 by ShwetaThakur


0


Rating

363 words
3 completed
00:00
वैज्ञानिकों ने घरों को जंगल की आग से बचाने के लिए एक खास तरीका खोज निकाला है। उन्‍होंने एक ऐसा अग्निरोधी आवरण तैयार किया है, जिससे घर को ढंककर उसकी रक्षा की जा सकती है। इसके प्रांरभिक वैज्ञानिक परीक्षण सफल रहे है। फ्रंटियर इन मैकेनिकल इंजीनियर जर्नल में इस बारे में शोध प्रकाशित हुआ है। वैज्ञानिकों ने काफी समय तक तरह-तरह फैब्रिक पर प्रयोगशाला में परीक्षण किए और यह देखा कि उनका इस्‍तेमाल तेज आग में किसी ढांचे को बचाने के लिए किया जा सकता है या नहीं। लंबे प्रयोग के बाद आखिर वे ऐसा आवरण तैयार करने में सफल हो गए हैं, जो किसी छोटे दावानल की स्थिति में किसी ढांचे को बचा सकता है।
अब इस बात पर परीक्षण करने  की जरूरत है कि क्‍या इनका इस्‍तेमाल किसी बहुत बड़ी आग की स्थिति में ऐसे इलाके में हो सकता है, जहां पर बड़ी संख्‍या में घर हों। इस शोध का नेतृत्‍व करने वाले केस वेस्‍टर्न यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर फुमैकी ताकाहाशी कहते है कि जंगल से सटे इलाकों में यह नया अग्निरोही आवरण एक उपयोगी तरीका हो सकता है। वह बताते है कि मौजूदा तकनीक का इस्‍तेमाल किसी अकेले घर और तुलनात्‍मक रूप से छोटी आग की स्थिति में पूरी तरह कारगर है। इस पर आगे प्रयोग करके इस बड़ी आग की स्थिति में कई घरों वाले इलाकों में उपयोगी बनाने की कोशिश हो रही है। हाल के दिनों में दावानल शहरी और अर्द्धशहरी इलाकों में चुनौती के रूप में उभरा है। आग से प्रभावित या संभावित इलाके के लोग काफी समय से प्रोफेसर ताकाहाशी से संपर्क करके ऐसा व्‍यावसायिक उत्‍पाद बनाने का आग्रह कर रहे थे, जो दावनल की स्थिति में उनके घर अन्‍य संपत्ति का बचाव कर सके। इसे देखकर ही वह ऐसी रिसर्च  के लिए प्रेरित हुए। ताकाहाशी ने बताया कि अब तक आग से बचाव के लिए जो भी इस तरह के आवरण उपलब्‍ध थे, वे पूरी तरह से बचाव करने में सक्षम नहीं थे। लेकिन यह नया आवरण घर के भीतर रखे लकड़ी के सामान की भी सुरक्षा कर सकता है। अब इस आवरण में इस्‍तेमाल सामग्री को और विकसित किया जा रहा है। इससे लंबी आग की स्थिति में भी इसका इस्‍तेमाल हो सकेगा।  

saving score / loading statistics ...