eng
competition

Text Practice Mode

बंसोड टायपिंग इंस्‍टीट्यूट गुलाबरा, छिन्‍दवाड़ा मो.न.8982805777 सीपीसीटी न्‍यू बैच प्रांरभ

created Oct 23rd 2019, 04:08 by SARITA WAXER


1


Rating

385 words
28 completed
00:00
इंटरनेट आधुनिक और उच्‍च तकनीकी विज्ञान का एक महत्‍वपूर्ण आविष्‍कार है। ये किसी भी व्‍यक्ति को दुनियां के किसी भी कोने में बैठे हुए महत्‍वपूर्ण जानकारियां प्रदान करने की अद्भुत सुविधा प्रदान करता है। इसके माध्‍यम से हम लोग आसानी से किसी एक जगह रखे कम्‍प्‍यूटर को किसी भी एक या एक से अधिक कम्‍प्‍यूटर से जोड़कर जानकारी का आदान प्रदान कर सकते है। इंटरनेट के द्वारा हम कुछ सेकंडों में ही बड़े या छोटे संदेशों, अथवा किसी प्रकार की जानकारी एक कम्‍प्‍यूटर या डिजिटल  डिवाइस इस जैसे टेबलेट, मोबाईल पीसी से दूसरे डिवाइस में काफी आसानी से भेज सकते है। ये जानकारियों का एक काफी बड़ा संग्रह है जिसमें घरेलू, व्‍यापारिक, शैक्षिक, सरकारी वेबसाइटों जैसी लाखों वेबसाइटें मौजूद है। हम इसे कई नेटवर्को का संग्रह भी कह सकते है। इंटरनेट मनुष्‍य को विज्ञान द्वारा दिया गया एक सर्वश्रेष्‍ठ  उपहार है। इंटरनेट अनंत संभावनाओं का साधन है। इंटरनेट के माध्‍यम से हम कोई भी सूचना, चित्र वीडियों आदि दुनिया के किसी भी कोने से किसी भी कोने तक मात्र एक पल भर में भेज सकते हैं। इंटरनेट दुनिया के किसी भी कोने में मौजूद कोई भी जानकारी बहुत ही आसानी से प्राप्‍त कर सकते हैं। दूरसंचार लाइन और मौडयूलेट-डीमौडयूलेट के माध्‍यम से इसकी पहुंच कहीं भी हो सकती है साथ ही ये हमारे कम्‍प्‍यूटर में एनालॉग सिग्‍नल को डीजीटल सिगनल में परिवर्तित कर भेजता है। इंटरनेट की खोज हमारे लिये असंख्‍य फायदे ले आयी है, हालांकि इसके साथ ही हम इसके नुकसान से भी नहीं बच सकते है। हमारे द्वारा इंटरनेट का कई तरीकों से उपयोग किया जाता है जैसे ईमेल, संदेश, ऑनलाइन बात करने के लिये, फाइल स्‍थानान्‍तरण करने के लिये तथा वर्ल्‍ड वाइड वेब के द्वारा वेब पेजों और दूसरे दस्‍तावेजों की प्राप्ति करने के लिये आदि। इंटरनेट कनेक्‍शन से जुड़ते ही हमारी पहुंच वर्ल्‍ड वाईड वेब तक हो जाती है। वेब पेजों को खोलते ही हम किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्‍त कर सकते है और अपने उद्देश्‍य की प्राप्ति कर सकते है। वेब पेजों को खोलने की कोई समय-सीमा नहीं हैं, हम इसे एक मिनट या एक घंटा या उससे ज्‍यादा समय के लिये भी खोल सकते है साथ अपने मतलब के किसी भी पेज को हम अपने कम्‍प्‍यूटर में डाउनलोड भी कर सकते है। इसके द्वारा हम अपने प्रोजेक्‍ट को बहुत आसानी और कम समय से पूरा कर सकते है।

saving score / loading statistics ...