eng
competition

Text Practice Mode

साँई टायपिंग इन्‍स्‍टीट्यूट गुलाबरा छिन्‍दवाड़ा (म0प्र0) सीपीसीटी न्‍यू बैंच प्रारंभ संचालक- लकी श्रीवात्री मोबाईल नम्‍बर- 9098909565

created Jan 28th 2020, 02:29 by lovelesh shrivatri


2


Rating

403 words
2 completed
00:00
अमरीकी राष्‍ट्रपति डॉनल्‍ड ट्रम्‍प दावोस के शिखर सम्‍मेलन में आए तो उन्‍होंने एक आशावादी नजरिया पेश किया, लेकिन जाते-जाते ये दौरा संबंधों में कड़वाहट भर गया। जाने से पहले एक संवाददाता सम्‍मेलन में ट्रंप ने जिस तरह से अपने यूरोपीय सहयोगियों को उलाहना दिया, उससे एक नए व्‍यापारिक तनाव की आशंकाएं बढ़ गई हैं। उन्‍होंने  कहा, सबके पास टैरिफ के रूप में व्‍यापारिक बाधाएं हैं, जिससे आप कारोबार नहीं कर सकते। इनसे व्‍यापार करना चीन से भी ज्‍यादा मुश्किल हैं। ट्रंप का यह रूख अमरीकी सचिव स्‍टीवन मेनुचिन और ब्रिटेन के कोषाध्‍यक्ष साजिद जाविद के बीच गर्मागर्म बहस के बाद दिखा। जाविद ने जोर देकर कहा कि ब्रिटेन, अमरीकी डिजिटल कंपनियों पर टैक्‍स लगाएगा। इस पर मेनुचिन ने कहा, यदि ऐसा हुआ तो ट्रंप प्रशासन बदले के उपायों पर विचार करेगा। यदि आप हमारी डिजिटल कंपनियों पर टैक्‍स लगाना चाहते हैं तो हम कार कंपनियों पर मनमाने ढंग से टैक्‍स लगाने पर विचार करेंगे। इस बीच अमरीका और फ्रांस भी अपने मनमुटाव को दूर के लिए अस्‍थाई उपायों पर चर्चा के लिए मिले। यूरोपीय सरकारें महाद्वीप पर अपने कर जोखिम को कर करने के लिए प्रमुख अमरीकी तकनीकी कंपनियों से पैदा हुई खामियों से निराश हैं। फ्रांस के वित्‍तमंत्री ब्रूनो ली मायरे ने दावोस में कहा कि 21वीं सदी के लिए एक ठोस, निष्‍पक्ष, कुशल अंतरराष्‍ट्रीय कराधार प्रणाली की आवश्‍कता है। हमें राजकोषीय चोरी पर भी विचार करना चाहिए। लेकिन ट्रंप प्रशासन ने फ्रांस की इन सिफारिशों को अमरीकी सामानों पर अनुचित हमले की कोशिशों के  रूप में देखा और शराब, शैंपेन सहित फ्रांसीसी उत्‍पादों पर टैरिफ बढ़ाने की बात कही। वाशिंगटन पोस्‍ट के हीथर लॉन्‍ग ने बताया कि टैरिफ की धमकी अमरीका और यूरोप के बीच बढ़ती खाई को दर्शाती है। ट्रंप का फोकस व्‍यापार सौदे को लेकर है, जबकि यूरोपीय नेता जलवायु परिवर्तन और सहयोग पर जोर देते रहे। अन्‍य यूरोपीय देशों के नेता भी कमोबेश अमरीका के रूख से नाराज नजर आए। स्‍पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने अपने भाषण में कहा, क्‍लाइमेट इमरजेंसी ऐसी आपदा है, जिसकी कोई  सीमा नहीं जानता हम आखिरी पीढ़ी होंगे, जो इस पर प्रभावी कदम उठाने में सक्षम होंगे। फिनलैंड की प्रधानमंत्री सना मारिन ने कहा, हमें वैज्ञानिकों की चेतावनी पर गौर करना चाहिए। हांगकांग की केरी लैम मुश्किलों से‍ घिरी नेता हैं, जिनकी लोकप्रियता कम घटी है। पिछले वर्ष विरोध प्रदर्शनों के बाद से कम ही बात करने वाली लैम ने कहा कि ऐसे मंच पर हांगकांग की बात नहीं सुनी गई।  

saving score / loading statistics ...