eng
competition

× You have to be logged in to report a text for spam.

Text Practice Mode

अभिषेक उपाध्‍याय

created Apr 13th 2022, 14:34 by jikip17155


1


Rating

320 words
21 completed
00:00
मोदी कौन है? इस आदमी का- उत्‍थान, सारे संसार के लिए खतरा है इसने केवल भारत को एक महान देश बनाने की इच्‍छा को प्रकट किया है। उसका एकमात्र उद्देश्‍य - भारत को सबसे शक्तिशाली बनाना है। यदि इस आदमी को रोक गया तो भविष्‍य में, एक दिन भारत, संसार में बहुत शक्तिशाली हो जाएगा और इससे अमेरिका को आश्चर्य होगा। वह एक विशेष रणनीति की अनुसार चलता है, और कोई नहीं जानता कि आगे वह क्‍या करने वाला है? उसके मुस्‍कुराते चेहरे के पीछे एक खतरनाक देशभक्‍त छिपा हुआ है। वह दुनिया के सभी देशों का उपयोग भारत के हितों के लिए करता है। पाकिस्‍तान और अफगानिस्‍तान के साथ अमेरिका के संबंधों  को बिगाड़कर और उसके दुश्‍मन देशों जैसे- वियतनाम के साथ गठजोड़ करके, मोदी इन - तीनों देशों का उपयोग, चीन के खिलाफ करना चाहता है। वियतनाम ने चीन के दक्षिण के समुद्र में तेल निकालना शुरू कर दिया , जिसको वह पूरा भारत को भेजता है। उसने भारतीय कंपनी रिलायंस को वहॉं काम करने के लिए भेज दिया ताकि अमेरिका का दबदबा खत्‍म हो जाये। अब चीन के दुश्‍मन वियतनाम पर अमेरिका का नियंत्रण होना है जो कि भारत के लिए अच्‍छा है। भारत में आओ (लांच इंडिया) अभियान में चीन और अमेरिका दोनों देशों का 15 अरब डॉलर लगा हुआ, जो कि भारत आठ साल में भी, नहीं ला सकता था। अब यह आदमी, पाकिस्‍तान को गरीबी की ओर धकेल रहा है। पाकिस्‍तान के पुराने दोस्‍त ईरान में पोर्ट बनाना, जो अफगानिस्‍तान की सीमा के निकट है,और अफगानिस्‍तान सीमा पर, भारतीय सेना का अड्डा बनाना, इन कदमों से उसने - ईरान को वह रास्‍ता दिखाया है कि  - वह पाकिस्‍तान को अफगानिस्‍तान में उलझा हुआ छोड़कर सीधे भारत से व्‍यापार कर सकता है। इस आदमी ने एशिया में , चीन और अमेरिका की भूमिका खत्‍म कर दी है मोदी ने स्‍वयं को , संसार के महानतम नेताओं में से एक सिद्ध कर दिया है

saving score / loading statistics ...