eng
competition

Text Practice Mode

अनु कम्‍प्‍यूटर टाईपिंग इंस्‍टीट्यूट छिन्‍दवाड़ा SMT ट्रेवल्‍स के ऊपर मानसरोवर कॉम्‍प्‍लेक्‍स छिन्‍दवाड़ा मो.9424300051

created May 14th 2022, 10:25 by anu computer


0


Rating

228 words
18 completed
00:00
एक दिन की बात है, जब सभी लोग अपनी दूकान पर जाने के लिए तैयार हो रहे थे, उनकी पत्निया खाना बना रही थी, जैसा की हर रोज वह बनाती है, जब खाना बन गया तो उनके टिफिन भी लगा दिए गए और उसके बाद वह अपनी दूकान पर चले गए, जब दोपहर हुई तो खाना खाने का वक़्त हुआ, जब तीनो ने खाना खाया तो आज उनके खाने में नमक की मात्रा बहुत ज्यादा थी,आज उनसे खाना खाया नहीं जा रहा था, जब उन्होंने खाना खाया तो उनके पिता ने कहा की इस बारे में घर जाकर कोई भी बात नहीं करेगा,अगर तुम उन्हें इस बारे में कहते हो तो हो सकता है की घर में लड़ाई हो जाए,
उन्हें भी अपनी गलती का एहसास अपने आप हो जाएगा,
अपने पिता की बात उन लड़को ने मान ली, उधर जब सबने खाना खाया तो उन्हें भी नमक बहुत जयादा लगा, वह दोनों यही सोच रही थी, की आज उन्हें बहुत सुनाया जाएगा, जब सभी लोग घर आये तो किसी ने भी इस बारे में कुछ नहीं कहा, और खाना खा कर सभी लोग सोने चले गए थे, दोनों पत्नी ने अपने पति से पूछा की खाना केसा था. पति ने जवाब दिया की ठीक था,अगर तुम घर जाकर कुछ बोलते हो तो हो सकता है की उन्हें बुरा लग जाए, और छोटी सी बात बड़ी बन जाए,

saving score / loading statistics ...