eng
competition

Text Practice Mode

ACADEMY FOR STENOGRAPHY, MORENA,DIR- BHADORIYA SIR TYPING MPHC DISTRICT COURT AG-3

created Jun 29th 2022, 03:55 by mahaveer kirar


0


Rating

360 words
0 completed
00:00
न्‍यायालय, आदेश 10 नियम 1 के अधीन वाद की प्रथम सुनवाई पर स्‍वीकृतियों और प्रत्‍याख्‍यानों को लेखबद्ध करने के पश्‍चात तथा जहां न्‍यायालय को यह प्रतीत होता है कि समझोते के तत्‍व विद्यमान हैं जो पक्षकारों को स्‍वीकार्य हो सकता है, हो सकता है, समझोते के निबंधन तैयार करेगा और धारा 89 की उपधारा  के अधीन पक्षकारों को उनकी मताभिव्‍यक्तियों के लिए देगा और पक्षकार प्रथम सुनवाई से तीस दिन के भीतर अपनी प्रतिक्रियाएं न्‍यायालय को प्रस्‍तुत करेंगे। अगली सुनवाई पर जो प्रतिक्रियाओं की प्राप्ति से तीस दिन से पश्‍चात की नहीं होगी, न्‍यायालय संभाव्‍य समझोते के निबंधन पुन: तैयार कर सकेगा और पक्षकारों को न्‍यायालय के बाहर विवादों के निपटारे के तरीकों में से एक ढंग अपनाने के नीचे दी गई रीति से निदेश देगा जैसा कि आदेश 10 के नियम 1 के साथ पठित धारा 89 की उपधारा के खंड से विनिर्दिष्‍ट है, परंतु न्‍यायालय ऐसी शक्ति का प्रयोग करते हुए किसी विवाद को वाद के सभी पक्षकारों की लिखित सहमति के बिना किसी व्‍यक्ति या संस्‍था द्वारा मध्‍यस्‍थम न्‍याय न्‍यायिक निपटारे के लिए निर्दिष्‍ट नहीं करेगा। नियम 2 के प्रयोग के लिए भारत के लिए भारत संघ या किसी राज्‍य या संघ राज्‍यक्षेत्र की सरकार सभी स्‍थानीय प्राधिकारी सभी पब्लिक सेक्‍टर उपक्रम सभी कानूनी निगम और सब लोग प्राधिकारी किसी व्‍यक्ति या किन्‍हीं व्‍यक्तियों या व्‍यक्ति समूह को निर्दिष्‍ट करेगे जो वैकल्पिक विवाद समाधान के उस ढंग से बारे में अंतिम विनिश्‍चय करने के लिए प्राधिकृत हैं जिसमें वह धारा 89 के अधीन न्‍यायालय के निदेश की दशा में विकल्‍प अपनाने का प्रस्‍ताव करता है और ऐसा नामनिर्देशन उच्‍च न्‍यायालय को इन नियमों के प्रारंभ की तारीख से तीन मास की अवधि के भीतर संसूचित किया जाएगा और उच्‍च न्‍यायालय ऐसी सरकार या प्राधिकरणों से ऐसा नामनिर्देशन प्राप्‍त होने के पश्‍चात यथाशीघ्र पश्‍चात इस निमित्‍त सभी अधनीस्‍थ न्‍यायालयों को अधिसूचित करेगा। उच्‍च न्‍यायालय उन निकायों से जो उच्‍च न्‍यायालय द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त हैं, विधि की शिक्षा देने वाले विश्‍वविद्यलयों अथवा सेवानिवृत संकाय सदस्‍यों या अन्‍य व्‍यक्तियों से जो उच्‍च न्‍यायालय के अनुसार विवाद समाधान की वैकल्पिक पद्धतियों की तकनीकों को भलीभांति जानते हैं, वकीलों और न्‍यायिक अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण पाठ्यक्रम चलाने का अनुरोध करके।  
  

saving score / loading statistics ...