eng
competition

Text Practice Mode

BUDDHA ACADEMY TIKAMGARH-CPCT Speed test- SUBODH KHARE

created Apr 29th 2017, 10:32 by GuruKhare


6


Rating

200 words
180 completed
00:00
कभी कभी जब गई लोग किसी एक विषय परी वाद विवाद कर रहे होते हैं, तब कुछ लोग एक साथ उठकर प्रश्‍न करने लगते हैं इसका नतीजा यह होता है कि किसी की भी बात पूरी नहीं हो जाती और बेकार का शोर मच जाता है समाचार-चैनलों पर आप ऐसा लगभग रोजाना ही देख सकते हैं। अगर आपके सामने कभी ऐसा कोई मौका आए, तो आप अपनी बारी की ही प्रतीक्षा कीजिए। आपने कई बार देखा होगा कि पास-पास बैठकर बातचीत करते समय भी कुछ लोग बहुत जोर जोर से बोलते हैं कभी-कभी कोई जब धीरे से प्रश्‍न करता है, तब भी उत्‍तर देने वाला जोर जोर से बोलकर जवाब देता है ऐसा करना अच्‍छा नहीं माना जाता। सामनेवाला बहरा थोडे ही है। जोर जोर से बोलने पर सामनेवाले को भी परेशानी हो सकती है आवाज उतनी ही होनी चाहिए कि आपकी बात सामने वाले की समझ में आसानी से जाए।अच्‍छी बातचीत के लिए आपकी भाषा भी अच्‍छी होनी चाहिए और अच्‍छी भाषा के लिए यह आवश्‍यक है कि आप अच्‍छी-अच्‍छी पुस्‍तकें पढ़ें आपसे बातचीत करते समय यदि कोई अच्‍छी भाषा बोले तो उसे ध्‍यान से सुनिए और उन शब्‍दों का प्रयोग आप स्‍चयं भी बोलते समय करना सीखिए।

saving score / loading statistics ...