Text Practice Mode
प्यार और विश्वास
created May 26th 2017, 09:43 by ManojRathore1383573
1
197 words
            32 completed
        
	
	1
	
	Rating visible after 3 or more votes	
	
		
		
			
				
					
				
					
					
						
                        					
				
			
			
				
			
			
	
		
		
		
		
		
	
	
		
		
		
		
		
	
            
            
            
            
			 saving score / loading statistics ...
 saving score / loading statistics ...
			
				
	
    00:00
				अगर कोई व्यक्ति किसी से प्यार करता है तो उस प्यार की इज्जत. करना जाने, उसे समाज में लाये, 
प्यार करना गलत नहीं हैं पर उसको समाज मे गिराना गलत है, अगर किसी को अपना प्यार नहीं मिलता हैं तो निराश नहीं होना चाहिए, क्योंकि क्या पता इससे अच्छा प्यार आपको मिल जाए, जो आप के जीवन भर के लिये हो,
मैं जानता हूँ दोस्तों इसमे बहुत दर्द होता हैं, अगर हम खुश रहना चाहते है तो क्यों ना हम उससे दोस्ती कर ले,एक दोस्त की तरह रहे और खुश रहे,
मैं सभी मित्रों से कहना चाहता हूँ,अगर हम किसी से प्यार करे तो कभी ये पागलपन ना करे कि अपने आप को खत्म कर के अपने परिवार,अपने रिस्तो को जोखिम में डाल दे, अगर प्यार करना हैं तो आपका परिवार है आपके दोस्त है इनसे करे,
मेरे दोस्तों कोई भी चीज समय के पहले नहीं मिलती, हर एक का समय होता हैं समय के अनुसार ही वो चीजें अच्छी लगती है, उसके पहले उस लायक अपने आप को ढालना होता है कहते हैं अगर कोई फ़ूल डाली से टूट कर गिर जाय तो हमे गम नही करना चाहिए क्योंकि इससे अच्छे फ़ूल निरंतर खिलते रहते हैं
			
			
	        प्यार करना गलत नहीं हैं पर उसको समाज मे गिराना गलत है, अगर किसी को अपना प्यार नहीं मिलता हैं तो निराश नहीं होना चाहिए, क्योंकि क्या पता इससे अच्छा प्यार आपको मिल जाए, जो आप के जीवन भर के लिये हो,
मैं जानता हूँ दोस्तों इसमे बहुत दर्द होता हैं, अगर हम खुश रहना चाहते है तो क्यों ना हम उससे दोस्ती कर ले,एक दोस्त की तरह रहे और खुश रहे,
मैं सभी मित्रों से कहना चाहता हूँ,अगर हम किसी से प्यार करे तो कभी ये पागलपन ना करे कि अपने आप को खत्म कर के अपने परिवार,अपने रिस्तो को जोखिम में डाल दे, अगर प्यार करना हैं तो आपका परिवार है आपके दोस्त है इनसे करे,
मेरे दोस्तों कोई भी चीज समय के पहले नहीं मिलती, हर एक का समय होता हैं समय के अनुसार ही वो चीजें अच्छी लगती है, उसके पहले उस लायक अपने आप को ढालना होता है कहते हैं अगर कोई फ़ूल डाली से टूट कर गिर जाय तो हमे गम नही करना चाहिए क्योंकि इससे अच्छे फ़ूल निरंतर खिलते रहते हैं
 saving score / loading statistics ...
 saving score / loading statistics ...