eng
competition

Text Practice Mode

BUDDHA ACADEMY TIKAMGARH--Speeeeed Test :o)

created Jul 28th 2017, 03:26 by SubodhKhare1340667


0


Rating

246 words
217 completed
00:00
पी.वी. सिंधु भारत की विश्‍व वरीयता प्राप्‍त महिला बैडमिंटन खिलाडी हैं और 2016 के रियो ओलम्पिक में सिलवर पदक जीतने के बाद से पूरे देश में चर्चा में हैं। यह कारनामा करने वाली वे भारत की पहली खिलाड़ी बन चुकी हैं। पी. वी. सिंधु का पूरा नाम पुसरला वेंकट सिंधु हैं। सिंधु के पिता का नाम पी.वी. रमण है और मां का नाम पी. विजया है। सिंधु के पिता वालीबाल के राष्‍ट्रीय खिलाड़ी हैं, उन्‍हें वर्ष 2000 में भारत सरकार का अर्जुन पुरस्‍कार प्राप्‍त हो चुका है। सिंधु की मां भी एक वालीबॉल खिलाड़ी हैं और उनकी इच्‍छा थी कि उनकी बेटी भी इस खेल को अपनाये और उनके सपनों को पूरा करे। लेकिन सिंधु जब 6 वर्ष की थी, उस समय एक बड़ी घटना घटी। उस वर्ष भारत के शीर्ष बैडमंटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद ने आॅन इंग्‍लैण्‍ड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप जीती। इससे सिंधु इतनी उत्‍साहित हुई कि उसने भी बैडमिंटन को अपने कैरियर बनाने का निश्‍चय कर लिया। सिंधु ने 8 वर्ष की उम्र से बैडमिंटन का प्रशिक्षण लेना शुरू किया। तब उसके गुरू बने महबूब अली। वे सिकंदराबाद में इंडियन रेवले सिग्‍नल इंजीनियरिंग थे और बैडमिंटन का प्रशिक्षण दिया करते थे। महबूब अली सिंधु की प्रतिभा देखकर बहुत प्रसन्‍न हुए। उन्‍होंने सिंधु के मां-बाप से कहा था कि यह लड़की एक दिन सारे विश्‍व में अपना नाम रौशन करेगी। वर्ष 2016 में ब्राजील के रियो डि जेनेरियो में आयोजति ओलम्पिक खेलों में सिंधु ने भारत की ओर से खेलते हुए अपना सर्वश्रेष्‍ट प्रदेर्शन किया।

saving score / loading statistics ...