eng
competition

Text Practice Mode

BUDDHA ACADEMY TIKAMGARH (MP)

created Nov 20th 2017, 11:13 by SubodhKhare1340667


1


Rating

353 words
575 completed
00:00
गुजरात में पहले चरण के नामांकन से पहले अंत तक चली लंबी तकरार, खींचतान और कई दौर की बातचीत के बाद कांग्रेस और पाटीदार के बीच रविवार को सहमति बन गई। इस सहमति में पटेलों के लिए आरक्षण को सबसे ऊपर होने का दावा किया गया है। लेकिन इससे भी बड़ी बात यह कि पाटीदार नेताओं को कांग्रेस ने अपने टिकट पर मैदान में उतरने का मौका दे दिया है। यानी पाटीदार आंदोलन समिति के कई नेता कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। इस बीच बताया गया है कि कांग्रेस के साथ समझौते का पूरा ब्‍योरा राजकोट में पाटीदार के नेता हार्दिक पटेल सोमवार को खुद देंगे। गुजरात में दो चरणों में मतदान होंगे। मतगणना 18 दिसंबर को होगी। हार्दिक पटेल के नेतृत्‍व वाली पाटीदार अनामत आंदोलन समिति कांग्रेस के साथ कड़ी सौदेबाजी कर रही थी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, पास ने कांग्रेस से करीब 20 सीटों की मांग की थी। इसके अलावा अल्‍पेश ठाकरे के नेतृत्‍व वाले अन्‍य पिछड़ा वर्ग गुट ने भी 12 से 15 सीटों की मांग की थी। अल्‍पेश हाल ही में कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं। इन चुनौतियों के अलावा गुजरात कांग्रेस में गुटबाजी और असंतोष को भी सूची जारी होने में विलंब का कारण माना जा रहा था। दूसरी ओर, भाजपा अपने प्रत्‍याशियों की दो सूचियां जारी कर इस मामले में बढ़त बना चुकी है। रविवार शाम गांधीनगर में कांग्रेस नेताओं और पास नेताओं के बीच बैठक में आरक्षण के मसले पर विचार-विमर्श हुआ। बैठक के बाद कांग्रेस ने पास नेताअों के साथ समझौते का दावा किया। गुजरात कांग्रेस के अध्‍यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने बताया कि पाटीदारों के साथ जो सहमति होनी थी, वह हो चुकी है। हालांकि, उन्‍होंने फॉर्मूले को लेकर कुछ नहीं बताया। गुजरात कांग्रेस के अध्‍यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने रविवार को कहा कि वह इस बार विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। साथ ही उन्‍होंने उन खबरों को पूरी तरह खारिज कर दिया कि वह प्रत्‍याशी चयन को लेकर पार्टी हाईकमान से नाखुश हैं। हालांकि उनकी इस घोषणा को कांग्रेस की ओर से प्रत्‍याशियों की पहली सूची जारी करने में की जा रही देरी से जोड़कर ही देखा जा रहा है।

saving score / loading statistics ...