eng
competition

Text Practice Mode

म.प्र.सहायक ग्रेड़-3 Typing practice

created Jan 12th 2018, 08:07 by GyanTutorial


1


Rating

401 words
7 completed
00:00
सूचना है कि आज दिनांक 01.01.018 को दौरान को तुलसी नगर मे आरक्षक 08 देवेन्द्र सिह मय शासकीय वाहन MP09AZ6542 से मय चालक सै0 553 बहादुर लाल जफर के नव वर्ष व्यवस्था हेतु भ्रमण कर रही थी कि मुखबिर सूचना महाराजा काम्पलेक्स पर मिली कि ददुआ पैट्रोलपम्प की तरफ से एक सफेद रंग की कार नम्बर MP27ZE0523 सिधिया स्टेच्यू तरफ आरही है जिसमे तीन लडके है जिनके पास अबैध हथियार है कि इस सूचना पर अमलतास पुरानी रेल पटरी रोड पर मय स्टाफ के स्टापर लगाकर वाहन चैकिग शुरू की गई तो थोडी देर बाद एक सफेद कार न0 MP27ZE0523 आयी जिसे रोका गया तो कार चालक ने गाडी बैक कर भागने का प्रयास किया गया जिसे स्टाफ की मदद से घेरा बन्दी कर रोका गया और कार मै बैठे दोनो लडको एवं चालक को बाहर निकाल कर उनके नाम पता पूछे तो चालक ने अपना नाम रामलाल परिहार उम्र 28 साल नि0 बलराम नगर थाना गोला का मन्दिर एवं एक लडके ने अपना नाम कालू-लालू पुत्र अमृत सिह कौरव उम्र 20 साल निवासी कुंजविहार फैस 2 थाना गोला का मंदिर एवं दूसरे लडके ने अपना नाम गुज्जर पुत्र देवेन्द्र गुर्जर उम्र 17 साल नि0 कुंजबिहार कालोनी थाना गोला का मन्दिर बताया तब उपलब्ध राहगीर गबाहन 1. हरीलाल पुत्र ओछेलाल बाल्मीकि उम्र 56 साल नि0 रसूलपुर एवं हमराही सैनिक देवेन्द्र के गुज्जर की जामातलासी बिधिवत ली गई तो उसकी कमर मे पैण्ट की बैल्ट मे बायी तरफ एक 315 बोर का देशी लोहे का कट्टा खुरसे मिला कट्टा मे एक 315 बोर का जिंदा कारतूस लोड मिला जिसका लायसेंस मांगा तो राहुल ने नही होना बताया जो उक्त कट्टा अबैध पाया जाने से धारा 25/27 आर्म एक्ट के तहत समक्ष उक्त गवाहन के मुताबिक जप्ती पत्र के मौके पर जप्त किया गया बाद उक्त आरोपी की तलासी ली गई तो उसके नीली जीन्स पैण्ट की दाहिनी जेव मे 315 बोर के दो जिण्दा कारतूस मिले जिनका भी बबलू चौहान द्वारा भी लायसेंस नही होना बताने पर मौके पर मुताबिक जप्ती पत्र के दौनो कारतूस जप्त कियें गये बाद उक्त लालू कौरव की तलासी ली गई जिसके पैण्ट की पिछली जेव से दो जिण्दा कारतूस 315 बोर के मिले जिसका लायसेंस नही होना बतायें जाने पर उक्त गबाहान के समक्ष मौके पर मुताबिक जप्ती पत्र के जप्त किया गया पूछताछ पर राहुल गुर्जर ने बताया कि मुझे यह कट्टा लालू कौरव ने दिया था यह कट्टा उसी का है उक्त तीनो  

saving score / loading statistics ...