eng
competition

Text Practice Mode

CPCT 19 मार्च 2017 Shift - 1 Hindi Typing Test (Type this mater in 15 minutes)

created Feb 6th 2018, 07:10 by Dilip Shah


14


Rating

407 words
263 completed
00:00
किसी जंगल में एक शेर रहता था। उसका एक अजीब सा शौक था कि उसे हर दिन एक नए तरह के जानवर का मांस खाना होता था। इसके चलते वह प्रतिदिन अलग अलग जानवरों का शिकार करता और अपने पेट की आग बुझाता। एक दिन उसके मन में आया कि क्‍यों आज रात के खाने में किसी गधे का मांस खाकर भूख मिटाई जाए। यह सोच कर उसने अपने सहायक लोमड़ी से कहा कि वह उसके लिए कोई गधा ढूंढ लाए। गधे को फुसला कर लाने कि तरकीब बताते हुए शेर ने कहा कि तुम यह कहना कि मैंने उसे शादी के रिश्‍ते की बात करने के लिए बुलाया है। शेर का आदेश सुनकर लोमड़ी किसी गधे की तलाश में निकल पड़ा और आखिर में उसे एक गधा मिल ही गया जिसे उसने शेर का सन्‍देश सुना दिया। बादशाह के परिवार में रिश्‍ते कि बात सोचते ही गधा बेहद खुश हुआ और फूल कर कुप्‍पा हो गया। वह तुरंत ही लोमड़ी के साथ चल पड़ा। जैसे ही वे दोनों शेर की गुफा के पास पहुंचे तो शेर एकदम से गधे पर झपट पड़ा और अपने एक ही पंजे के वार से उसका काम तमाम कर दिया। फिर उसने अपने सहायक लोमड़ी से कहा कि मेरे शिकार का ध्‍यान रखना, मैं जरा नहा लूं। उसके बाद इसे खाऊंगा। यह कह कर शेर तो नहाने चला गया लेकिन तभी लोमड़ी को लालच गया शेर की आने से पहले गधे के शरीर का बेहतरीन हिस्‍सा यानी दिमाग निकाल कर खा गया। नहाकर जब शेर लौटा और गधे की ओर देखा तो उसने पाया कि गधे का दिमाग गायब था। लोमड़ी ने अपने सपने में भी नहीं सोचा था कि शेर का ध्‍यान गधे के गायब दिमाग की ओर चला जाएगा। लेकिन चालाक होने के कारण लोमड़ी ने फटाफट जवाब दिया, कि मालिक, गधे का दिमाग होता ही नहीं है। मैं क्‍या उसे तो कोई भी नहीं खा सकता। कोई बिना दिमाग वाला गधा ही तो शाही घराने में रिश्‍तें कि बात सोच सकता है। शेर इस बात से सहमत हो गया और कहने लगा कि तुम्‍हारी बात बिल्‍कुल सही है। बस इतना कह कर शेर ने गधे का बचा हुआ मांस खाकर अपने भूख मिटाई और गुफा में जाकर सो गया। इस कहानी से पता चलता है कि हमें कभी भी किसी की बात पर बिना सोचे समझे भरोसा नहीं करना चाहिए। इसलिए सदा समझदारी से काम लेना चाहिए चाहे उसमें देर ही क्‍यों लग जाए।  

saving score / loading statistics ...