eng
competition

Text Practice Mode

ग्रीन मारकेट टाइपिंग सेंटर, इलाहाबाद

created Feb 13th 2018, 12:53 by Smart Social Trick


1


Rating

178 words
0 completed
00:00
     दिल को समझना जब इतना कठिन है तब सम्पूर्ण मानव की समझ को समझ लेना सरल सुगम नहीं। पिछले दस-पंद्रह वर्षों में वैज्ञानिकों मे मानव जीवन के सहस्यों को उद्घाटित किया है और करने का अथक प्रयत्न किया है। आण्विक जीव विज्ञान के दो प्रतिद्वन्वीो  वैज्ञानिकों ने मानव जीनोम के संदर्भ में अनेक पत्रिकाओं में शोध करवाया है जिसमें इस तथ्य को स्पष्ट किया गया है कि मानव जीनोम तीन अरब का जाल है।
    पंचायतो को अपने क्षेत्र का विकास करने, योजना बनाने, संसाधन जुटाने तथा पारस्परिक वीवाद सुलझाने का अधिकार प्राप्त है। उनका महत्व किसी भी प्रकार से कम करके नहीं आका जा करता। इससे ग्रामीणें में राजनीतिक चेतना उत्पन्न हुई और महिलाओं में जागरुकता आई है। यदि पचांयतो राज व्यवस्था को सुचारु रुप से क्रियान्वित किया जाता है तो वह दिन दूर नहीं जब भारत के गांवों का कायाकल्प हो जाएगा।बले ही इन पयेचातोंने राजतीतिक एवं जातिगत विद्वेष बड़ा दीए हों किन्तु इनकी प्रभावी बूमिका से इन्कार नहीं कीया जा सकता गांधी जी के स्वराज की कल्पनाही इन पंचायतों से ही साकार हो सकेगी।      
 

saving score / loading statistics ...