Text Practice Mode
इलाहाबाद हाई कोर्ट 250 word hindi typing by Sunil yadav type practice at Rohit typing center chakiya rajrooppur allahabad
created Apr 7th 2018, 14:40 by Sunilupp
8
249 words
43 completed
5
Rating visible after 3 or more votes
saving score / loading statistics ...
00:00
चांद और सूरज के प्रिय महाराज ने अपने नौजवान मंत्री से कहा- 'हमें अपने दरबार के लिए एक कवि की जरूरत है, जो सचमुच कवि हो।' दूसरे दिन नौजवान मंत्री ने नगर में मुनादी करा दी। तीसरे दिन एक हजार एक आदमी मंत्री के महल के नीचे खड़े थे, और कहते थे, हम सब कवि है। मंत्री ने इक्कीस दिनों में उन सबकी कविताएँ सुनी और देखा कि वह सबकी सब सुन्दर शब्दों और रसीले भावों से भरी थी और उनमें मधु की मिठास थी, और यौवन की शोभा थी, और मदभरी उपमाएं थी, और मन को मोह लेने वाले अलंकार थे।
मगर उनमें सर्वश्रेष्ठ कौन है, नौजवान मंत्री इसका फैसला न कर सका। उसने एक दिन सोचा, दो दिन सोचा, तीन दिन सोचा, चैथे दिन उसने फूल की पंखुरियो के कागज पर सुनहरे रंग से एक हजार एक कवियों के नाम लिखे, और यह सुनाम-सूची महाराज की सेवा में उपस्थित कर दी।
महाराज को हैरानी हुई। बोले- 'क्या यह सब कवि हैं?'
मंत्री ने विनय से सिर झुकाया, और धीरे से जवाब दिया- 'मैंने उनकी कृतियाँ सुनी हैं, और इसके बाद यह नामावली तैयार की है। मगर हमें एक कवि की जरूरत है, और यह एक हजार एक हैं। मैं चुनाव नहीं कर सका।'
महाराजा ने एक घन्टा विचार किया, दो घंटे विचार किया, तीन घंटे विचार किया, चैथे घंटे आज्ञा दी- 'इन सबको कैद कर दो, इनसे कोल्हू चलवाओ, और हुक्म दे दो, कि अब से जो आदमी कविता करेगा, उसे हमारे शहर का सबसे बलवान
मगर उनमें सर्वश्रेष्ठ कौन है, नौजवान मंत्री इसका फैसला न कर सका। उसने एक दिन सोचा, दो दिन सोचा, तीन दिन सोचा, चैथे दिन उसने फूल की पंखुरियो के कागज पर सुनहरे रंग से एक हजार एक कवियों के नाम लिखे, और यह सुनाम-सूची महाराज की सेवा में उपस्थित कर दी।
महाराज को हैरानी हुई। बोले- 'क्या यह सब कवि हैं?'
मंत्री ने विनय से सिर झुकाया, और धीरे से जवाब दिया- 'मैंने उनकी कृतियाँ सुनी हैं, और इसके बाद यह नामावली तैयार की है। मगर हमें एक कवि की जरूरत है, और यह एक हजार एक हैं। मैं चुनाव नहीं कर सका।'
महाराजा ने एक घन्टा विचार किया, दो घंटे विचार किया, तीन घंटे विचार किया, चैथे घंटे आज्ञा दी- 'इन सबको कैद कर दो, इनसे कोल्हू चलवाओ, और हुक्म दे दो, कि अब से जो आदमी कविता करेगा, उसे हमारे शहर का सबसे बलवान
