eng
competition

Text Practice Mode

high court hindi typing legal

created Apr 10th 2018, 14:34 by sandey Yo


1


Rating

437 words
69 completed
00:00
आशय के अग्रसरण में आहत चंदन के साथ सख्‍त एवं मौथली वस्‍तु से मारपीट कर स्‍वेच्‍छया उपहति कारित करते हुये आपने फरियादी महेन्‍द्र सींग आहत चंदन को संत्रास कारित करने के आशय से उसे जान से मारने की धमकी देकर आपराधिक अभित्रास कारित किया।
प्रकरण में स्‍वीकृति यह हैं कि उभयपक्ष एक-दूसरे को जानते हैं। अभियोजन का पक्ष संक्षेप में इस प्रकार है कि फरियादी ग्राम बंगेला में रहकर मजदूरी करता है। आज से करीब 10-12 दिन पहले मुलाम बन्‍देला ने उसके बड़े भाई चंदन से कहा था कि उसके हार से घास काटने के लिये जाते हो, अब जाओगे तो ठीक नहीं होगा इसी बात पर से आज से दिन के 11 के 11 बजे वह एवं उसका भाई चंदन घोड़ा को घास डालने घर से रोड पर जा रहे थे जैसे ही मुलाम के घर के सामने से निकले तो दरवाजे पर बैठे भानसींग ने हम लोगों को रोका और बोला कि मादरचोद कहां जा रहे हो इतने में मुलाम लाठी लिये आया और उसे एक लाठी मारी जो दाहिने हाथ की अंगुली में लगी, दूसरी लाठी मारी जो पीठ में लगी, भानसींग ने एक लात चंदन को मारी जो चंदन के पैर में लगी। मौके पर माधव यादव, हरनाम दांगी गए जिन्‍होंने बीच बचाव किया। मुलाम, भानसींग हम लोगों से कह रहे थे कि रिपोर्ट करने जाओगे तो जान से खत्‍म कर देंगे। रिपोर्ट करता हॅू कार्यवाही की जावें। उक्‍त घटना की रिपोर्ट प्र0 पी0-4 लेख करायी गयी, अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।  
विवेचना के दौरान नक्‍शामौका प्रपी-5, मुलाहिजा फार्म प्रमी-7 एवं प्रपी-8, सम्‍पत्ति जप्‍ती पत्रक प्री
उक्‍त स्थिति में विचारणीय विन्‍दु निम्‍नुसार हैं:-  
क्‍या दिनांक को करीब 11 बजे आम रोड बंगेला अन्‍तर्गत आरक्षी केन्‍द्र बांदरी में फरियादी महेन्‍द्र आहत चंदन का रास्‍ता रोककर सदोष अवरोध कारित किया?  
क्‍या उपरोक्‍त घटना दिनांक समय स्‍थान पर आपने लोकस्‍थान पर फरियादी महेन्‍द्र सींग आहत चंदन को मां बहिन की अश्‍लील गालियां उच्‍चारित कर, उसे अन्‍य सुनने वालों को क्षोभ कारित किया?
क्‍या उपरोक्‍त घटना दिनांक, समय स्‍थान पर आपने सहआरोपी के साथ मिलकर, सामान्‍य आशय के अग्रसरण में फरियादी महेन्‍द्र के साथ सख्‍त एवं मौथली वस्‍तु से मारपीट कर, उसे अस्थिभंग कारित कर स्‍वेच्‍छया घोर उपहति कारित की?
क्‍या उपरोक्‍त घटना दिनांक, समय स्‍थान पर आपने सहआरोपी के साथ मिलकर, सामान्‍य आशय के अग्रसरण में आहत चंदन के साथ सख्‍त एवं मौथली वस्‍तु से मारपीट कर स्‍वेच्‍छया उपहति कारित की?
क्‍या उपरोक्‍त घटना दिनांक, समय स्‍थान पर आपने फरियादी महेन्‍द्र सींग आहत चंदन को संत्रास कारित करने के आशय से उसे जान से मारने की धमकी देकर आपराधिक अभित्रास कारित किया?

saving score / loading statistics ...