eng
competition

Text Practice Mode

Allahabad HighCourt Mangal Font Typing Institute 9026483496 RajroopPur Allahabad

created May 7th 2018, 19:33 by TheBakaitiTime


1


Rating

139 words
11 completed
00:00
जंगल में लगने वाली आग- दावानल जिसके पास कुछ हो।- अकिंचन पहले जन्म लेने वाला- अग्रज जो वस्तु एक ही स्थान पर रहे- अचल जो चिन्ता के योग्य हो- अचिन्तनीय व्यर्थ खर्च करने वाला - अपव्ययी  जिसके समान कोई दूसरा हो- अद्वितीय  जिसके आने की कोई तिथि हो- अतिथि  जिसकी गहराई नापी जा सके- अथाह हमेशा हरा-भरा रहने वाला- सदाबहार  जिसका शत्रु जन्मा हो- अजातशत्रु जीतने की इच्छा करने वाला - जिगीषु छोटा भाई और छोटी बहन- अनुज, अनुजा जो पीछे चलता हो- अनुचर व्यर्थ खर्च करने वाला- अपव्ययी जिस भले-बुरे का ज्ञान हो- अबोध जिस पर अभियोग लगाया गया हो- अभियुक्त जो प्रमाण से सिद्ध हो सके- अप्रमेय जिसका परिमाण जाना जा सके- अपरिमेय जो पहले कभी हुआ हो- अभूत पूर्व   जिसका कोई अर्थ हो- अर्थहीन  
ब्रेल लिपि का प्रयोग विकलांग बालकों की शिक्षा हेतु किया जाता है। मानव विकास का प्रारम्भ गर्भाधान की अवस्था से प्रारम्भ होता है तथा विकास की यह प्रक्रिया जावन पर्यन्त जारी रहती है।  
अभिवृद्धि एवं विकास ‘व्यक्ति से जुड़े एसे प्रत्यय है जो क्रमशः शारीरिक एवं बौद्धिक पक्ष से संबंदित है। विकास अधिक व्यापक एवं बहुत आयामी कारक है जो जीवन पर्यन्त जारी रहता है।
विश्व में प्रथम औद्योगिक क्रांति इंग्लैण्ड में हुई तता इसके विकास में भारत के कच्चे माल का भरपूर दोहन किया गया। कार्नवालिस ने 1793 में स्थायी भूमि बंदोबस्त व्यवस्था लागू की। कलेक्टर , मुंसिफ, पुलिस प्रणाली की स्थापित लागू की। 1773 का रेगूलेटिंग एक्ट ब्रिटिश संसद द्वारा पारित किया गया प्रथम कानून था। इसके द्वारा बंगाल के गवर्नर जनरल का पद सृजित किया गया। ब्रिटिश सरकार आर्थिक नीतियों से सबसे अधिक क्षति वस्त्र उद्योग को पहुंची प्लासी के युद्ध 1757 से भारत में अंग्रेजी राज का प्रारम्भ माना जाता है किन्तु बक्सर के युद्ध से 1764 भारत में अंग्रेजी प्रभुसत्ता का प्रारम्भ माना जाता है। भारत में प्रकाशित प्रथम समाचार पत्र है - बंगाल गजट कलकत्ता से जेम्स आगस्टस हिक्की धन के निष्कासन का सिद्धांत दादा भाई नौरोजी ने दिया  

saving score / loading statistics ...