eng
competition

Text Practice Mode

BUDDHA ACADEMY TIKAMGARH (MP) 'हाई कोर्ट मुख्‍य परीक्षा के सभी परीक्षार्थीगण को हार्दिक एवं अनंत शुभकामनाएँ! ☺

created May 18th 2018, 10:11 by AnujGupta1610


2


Rating

228 words
278 completed
00:00
वाराणसी में निर्माणाधीन पुलिस के एक हिस्‍से के ढह जाने की घटना ने फिर यही साबित किया है कि हमारे यहां जोखिम वाले कामों में किस बदतरीन स्‍तर की लापरवाही बरती जाती है। इसका ख्‍याल रखना शायद जरूरी नहीं समझा जाता कि किसी मामूली कोताही का नतीजा बडे हादसे की वजह बन सकता है और नाहक लोगों की जान जा सकती है। वाराणसी में उत्‍तर प्रदेश सेतु निर्माण निगम के तहत निर्माणाधीन पुल जिस वक्‍त गिरा, उस समय उसके नीचे से दूसरे वाहन सामान्‍य स्थिति से गुजर रहे थे। अचानक एक बडे हिस्‍से के गिरने से करीब एक दर्जन वाहन उसके नीचे दब गए और अठारह लोग मारे गए। निश्चित रूप से इसे एक हादसा ही कहा जाएगा, लेकिन सवाल है कि पुल निर्माण कार्य के दौरान जिस पैमाने पर आपराधिक लापरवाही बरती गई है, क्‍या इस काम में लगे अधिकारियों को इतने लोगों की मौत का जिम्‍मेदार नहीं माना जाना चाहिए अब पुल निर्माण निगम ने हादसे के लिए प्रशासन को जिम्‍मेदार ठहराया और दूसरी ओर इस त्रासद घटना के बाद मुख्‍य परियोजना प्रबंधक सहित चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया। मगर कई लोगों के मारे जाने के बाद प्रशासन जिस तेजी से सक्रिय हुआ और जिस शिद्दत से कार्रवाई की गई, अगर सभी अधिकारियों की ड्यटी सही तरीके से सुनिश्तिच करने के प्रति वही गंभीरता पहले बरती जाती तो शायद इतना बडा हादसा नहीं होता।

saving score / loading statistics ...