eng
competition

Text Practice Mode

HINDI TYPING by UMESH SINGH (Remington Gail)

created May 18th 2018, 15:33 by Sanguine 007 (Sanguine007)


0


Rating

256 words
4 completed
00:00
लगातार असफलताओं के बावजूद भी बेहतर सफलता प्राप्ते करने का जो अनुपम उदाहरण अब्राहम लिंकन ने अपने जीवन में प्रस्तुत किया वह किसी भी व्यक्ति के लिए प्रेरणा का अन्येत्र दुर्लभ स्त्रोत है। 22 वर्ष की उम्र में व्यापार में उसफल होने के बाद 23 वर्ष की उम्र में राजनीति में कदम रखते हुए वे विधायक का चुनाव हार गए। 24 वर्ष की उम्र में उन्हें पुन: व्यापार में असफलता का सामना करना पड़ा। 26 वर्ष की उम्र में उनकी पत्नीप का देहान्ता हो गया। 27 वर्ष की उम्र में उन्हें नर्व्सक ब्रेक डाउन का शिकार होना पड़ा। 29 वर्ष की उम्र में वे स्पी्कर का चुनाव हार गए। 31 वर्ष की उम्र में इलेक्टर का चुनाव हार गए। 39 वर्ष की उम्र में अमेरिकी कांग्रेस के चुनाव में उन्हेंग हार का सामना करना पड़ा। 46 वर्ष की उम्र में वे सीनेट का चुनाव हार गए। 47 वर्ष की उम्र में उपराष्ट्र्पति का चुनाव हारे। 49 वर्ष की उम्र में दूसरी बार सीनेट के चुनाव में भी उन्हें  हार का सामना करना पड़ा। लगातार इतनी हारों के बाद शायद ही किसी की हिम्मेत होती कि वह राष्ट्रपति जैसे सर्वोच्च  पद के लिए उम्मीदवार बने। किंतु, लगातार असफलताओं के बाद भी सफलता हासिल करने का अनुपम उदाहरण प्रस्तुदत करते हुए 51 वर्ष की उम्र में अमेरिका के सोलहवें राष्ट्रपति निर्वाचित होकर अब्राहम लिंकन ने केवल यह साबित किया कि वे इस पद हेतु सर्वाधिक उपयुक्तम उम्मीदवार थे, बल्कि असफलताओं से घबरा जाने वाले लोगों के लिए भी उन्हों ने अद्वितीय एवं प्रेरक उदाहरण प्रस्तुवत किया।  

saving score / loading statistics ...