eng
competition

× You have to be logged in to report a text for spam.

Text Practice Mode

BY Billairs's

created Jun 10th 2018, 14:38 by RaniBillore


0


Rating

185 words
14 completed
00:00
मौसम विभाग ने रविवार को मध्य प्रदेश-राजस्थान समेत 16 राज्यों में तेज बारिश की संभावना जताई है। वहीं,दिल्ली-एनसीआर में शनिवार शाम मौसम का मिजाज अचानक बदला। करीब 70 किमी/घंटे की रफ्तार से धूलभरी आंधी आई। 5 बजे ही अंधेरा छा गया और बारिश हुई। खराब मौसम के चलते दिल्ली आने वाली 27 फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा। वहीं, उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में तूफान-बिजली गिरने से 26, महाराष्ट्र के ठाणे में 3 और केरल में 13 लोगों की मौत हो गई। शुक्रवार को भी उत्तर प्रदेश और बिहार समेत 5 राज्यों में खराब मौसम से हुए हादसों में 48 की जान गई थी। बता दें कि महाराष्ट्र को कवर करते हुए मानसून तेजी से गुजरात की ओर बढ़ रहा है। मुंबई, ठाणे समेत महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है।
 
घंटेभर में 35 फ्लाइट डायवर्ट हुईं
 
- एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने ट्वीट कर बताया कि शनिवार को आंधी-तूफान की वजह से दृश्यता अचानक घट गई। शाम 5 से 6 बजे के बीच आईजीआई एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली 35 फ्लाइट नजदीकी एयरपोर्ट भेजी गईं। इसके बाद उड़ानें सामान्य हो गईं।

saving score / loading statistics ...