eng
competition

Text Practice Mode

BUDDHA ACADEMY TIKAMGARH (MP) || ☺ || Admission Open Contact.9098436156

created Aug 7th 2018, 12:13 by BhanuPratapSen


0


Rating

170 words
12 completed
00:00
हम सभी जानते है कि जल हमें और दूसरे जीव जन्‍तुओं को धरती पर जीवन प्रदान करता है। धरती पर जीवन को जारी रखना बहुत जरूरी है। बिना जल के किसी भी ग्रह पर जीवन की कल्‍पना भी नही की जा सकती है। इसलिये, हमें अपने जीवन में जल के महत्‍व को दरकिनार नहीं करना चाहिये और सभी मुमकिन माध्‍यमों के प्रयोग से जल को बचाने की पूरी कोशिश करनी चाहिये। पृथ्‍वी लगभग 71 प्रतिशत जल से घिरी हुई है हालांकि, पीने के लायक बहुत कम पानी है। पानी को संतुलित करने का प्रकृतिक चक्र अपने आप ही चलता रहता है जैसे वारिश और वाष्‍पीकरण परन्‍तु धरती पर समस्‍या पानी की सुरक्षा और उसे पीने लायक बनाने की है। यही कारण है कि हम सभी को जल संरक्षण की अच्‍छी आदत अपना लेनी चाहिए। इसके लिए सबसे पहले हमे यह समझना आवश्‍यक है कि पानी हमारे जीवन के लिए कितना कीम‍ती है। बिना स्‍वच्‍छ हवा, पानी और भोजन के जीवन संभव नहीं है।लेकिन इन तीनों में सबसे जरूरी जल है।

saving score / loading statistics ...