eng
competition

Text Practice Mode

BUDDHA ACADEMY TIKAMGARH (MP) || ☺ || CPCT Speed Test ☺

created Dec 12th 2018, 11:12 by Buddha academy


0


Rating

185 words
29 completed
00:00
अभी तक फ्रांस को लेकर दुनिया में यह छवि बनी हुई है कि वह यूरोप का सर्वाधिक विकसित और ताकतवर देश है। लेकिन पिछले कुद समय से फ्रांस में जो कुछ चल रहा हे, उससे अलग ही तस्‍वीर सामने रही है। कहने को फ्रांस दुनिया का परमाणु शक्ति संपन्‍न राष्‍ट्र है, सुरक्षा परिषद् का सदस्‍य है, लेकिन उसके अंदरूनी हालात बता रहे हैं कि घरेलू मोर्चे पर उसके हाथ-पैर फूले पड़े हैं। इन दिनों फ्रांस के कई शहर हिंसा की आग में झुलस रहे हैं।
    हालांकि इन दंगों के पीछे कुद और भी कारण बताए जा रहे हैं, लेकिन इनके मूल में सरकार की आर्थिक नीतियां और उनकी वजह से बिगड़ती वाली हालत बड़े कारण बन गए हैं। इसकी वजह से आम जनता को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। फ्रांस की सड़कों पर इस वक्‍त जो धरने-प्रदर्शन, हिंसा और आगजनी हो रही है, वे देश में महंगे होते ईंधन को लेकर हैं। फ्रांस में पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसे में वहां मध्‍यवर्ग और निम्‍न मध्‍यवर्ग के लोगों को सबसे ज्‍यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

saving score / loading statistics ...