eng
competition

Text Practice Mode

MGSCTI MORENA ADDMISION OPEN FOR SHORTHAND AND CPCT MOB-7470639002 (MP HIGH COURT AG-3 HINDI TYPING TEST 10/09/2019)

created Dec 15th 2018, 02:40 by anamika tomar


1


Rating

332 words
2 completed
00:00
साक्ष्‍य की सूक्ष्‍मता से छानबीन यह स्‍पष्‍ट करती है कि 13/12/2008 को रात में 11 बजे के बीच जब मृतक अमरनाथ अभिसाक्ष्‍य 1 एवं संतोष कुमार अभिसाक्ष्‍य 5 के साथ अभियुक्‍त/अपीलार्थीगण वेलकम ढाबा पर अलग-अलग भोजन कर रहे थे, अभियुक्‍त/अपीलार्थी संख्‍या 1 तथा मृतक के बीच कुछ विवाद उद्भूत हुआ जिसके परिणाम स्‍वरूप अभियुक्‍त/अपीलार्थीगण ने डण्‍डे एवं लाठी से उन लोगों पर हमला करना आरम्‍भ कर दिया था। अमरनाथ अभिसाक्ष्‍य 1 और संतोष कुमार अभिसाक्ष्‍य 5 उपहति प्रत्‍यक्षदर्शी साक्षी किसी तरह वहां से भागने में सफल रहे, जबकि अभियुक्‍त/अपीलार्थीगण ने मृतक को पकड़ लिया, उसे अभियुक्‍त/अपीलार्थी संख्‍या 1 के घर में परिरूद्ध कर दिया, उस पर वहां भी हमला किया एवं मृतक को पहुंचायी गयी उपहतियों के कारण वह मृत हो गया। यह सत्‍य है, कि पूर्वोक्‍त उपहति प्रत्‍यक्षदर्शी साक्षियों ने अभियोजन मामले का समर्थन उसकी सम्‍पूर्णया में नहीं किया है एवं पक्षद्रोही हो गये हैं, लेकिन उन्‍होंने सुस्‍पष्‍ट रूप से घटना की उत्‍पत्ति अभियुक्‍त/अपीलार्थीगण की संलिप्‍तता एवं भागीदारी, मृतक एवं उनमें से प्रत्‍येक को पहुंचायी गयी उपहतियों के बारे में अभिसाक्ष्‍य दिया है। अमरनाथ अभिसाक्ष्‍य 1 के अनुसार भोजन करने के बाद जब ये लोग ढाबे से बाहर आये तो अभियुक्‍त/अपीलार्थीगण अन्‍दर से बाहर आये एवं डण्‍डे तथा लाठी से उन पर संतोष कुमार अभिसाक्ष्‍य 5 एवं मृतक पर हमला करना आरम्‍भ कर दिया, जिसके परिणाम स्‍वरूप उसने उसने अपने सिर एवं ठोढ़ी पर उपहतियां उपगत कीं, जो एम.एल.सी. रिपोर्ट प्रदर्श पी-25 से साबित है। उसने आगे बताया कि संतोष उसके सामने भागा था एवं यदि वह वहां से भागा होता तो वे लोग उसकी भी हत्‍या कर देते। एक अन्‍य उपहत साक्षी संतोष कुमार अभिसाक्ष्‍य 5 ने अभिसाक्ष्‍य दिया कि जब अभियुक्‍त/अपीलार्थी संख्‍या 1 ने लाठी से उसके पैर पर हमला किया, वह यहां से भाग गया एवं यह चिकित्‍सा साक्ष्‍य प्रदर्श पी-26 से संपुष्‍ट होता है, जिसके अनुसार साक्षी के दायें पैर पर किसी कठोर एवं कुन्‍द वस्‍तु द्वारा कारित एक खरोंच पायी गयी थी। प्रतिरक्षा उनके साक्ष्‍य में कुछ भी निष्‍कर्ष निकालने में समर्थ नहीं रहा है।

saving score / loading statistics ...