eng
competition

Text Practice Mode

BUDDHA ACADEMY TIKAMGARH (MP) || ☺ || CPCT & MP High Court

created Jan 21st 2019, 12:36 by AnujGupta1610


0


Rating

457 words
1 completed
00:00
भगवान ने हम सभी इंसानों को कोई ना कोई विशेष गुण देकर बनाया है लेकिन मानव सदैव अपनी तुलना दूसरों से करने लगता है। ऐसा करने से हमारे खुश होते हुए भी अकारण मन में दुख की भावना जाती है। यही वो हमारी सोच है जो हमें गलत भावना की तरफ ले जाती है। हम जो हैं जैसे भी हैं बस उसमें खुश रहना चाहिए। तो चलिए इसी सोच पर आधारित आज हम आप सबको एक कहानी बताते हैं। एक कौआ जंगल में रहता था और अपनी जीवन से पूरी तरह खुश था। लेकिन एक दिन उसने एक हंस देखा और फिर सोचने लगा कि यह हंस इतना सफेद है और मैं बहुत काला। इसलिए यह हंस दुनिया में सबसे खुश पक्षी होगा। फिर कौवे ने हंस से मिलकर अपने मन की बात बतायी तब हंस ने जबाव दिया कि मुझे तो तोता सबसे खुश पक्षी लगता है चूंकि तोते में दो रंग होते हैं। यह सुनकर कौवा तोते से मिलने गया और उसे सब बताया। इस बात पर तोता ने समझाया कि जब मैने एक मोर नहीं देखा था तब तक मैं बहुत खुश जीवन जीता था और मेरे पास तो केवल दो रंग हैं लेकिन मोर के पास तो कई रंग हैं। फिर तोते की बात को मानते हुए कौवा मोर से मिलने पशु वाटिका चला गया और वहां देखा कि लोग मोर की बस एक झलक पाने को बेकरार हैं। सबके जाने के बाद कौवे ने मोर से बात की और कहा कि आप तो बहुत सुंदर हो। हर दिन हजारों लोग आपको देखने के लिए आते हैं जबकि मुझे तो मारकर दूर भगा देते है मुझे लगता है कि आप ही इस धरती पर सबसे खुश पक्षी हैं। कौवे की यह बात सुनकर मोर ने जबाव दिया कि मैंने हमेशा सोचा था कि मैं इस धरती पर सबसे सुंदर और खुशी पक्षी था। लेकिन मेरी सुंदरता के कारण मैं इस पशु वाटिका में फस गया। मैंने इस जगह की बहुत सावधानी से जांच की है और मुझे एहसास हुआ है कि कौवा एकमात्र पक्षी है जो पिजरे में नहीं रखा जाता हैं। तो पिछले कुछ दिनों से मैं यही सोच रहा था कि अगर मैं कौवा होता तो मैं अपनी खुशी से हर जगह घूम सकता था। इसलिए मुझे लगता है कि इस धरती पर तुम मुझसे कहीं अधिक सुखी हो। मोर की बात को सुनकर कौवे को अपनी बात का जबाव मिल गया कि हम जो भी जैसे भी होते है अच्‍छे ही होते हैं। बस दूसरों को देखकर लगता है कि वह हमसे अधिक खुश है पर ऐसा कुछ नहीं होता हैं। इसके बाद कौवा खुशी खुशी जंगल की तरफ चला गया। कौवा और मोर की तरह हम इंसान भी अपनी तुलना दूसरों के साथ करके दुखी हो जाते हैं।

saving score / loading statistics ...