eng
competition

Text Practice Mode

Sarode Online Typing Center Harda For CPCT जरूरत ऊर्जा और संकल्‍प की

created Jun 14th 2019, 07:13 by Sarode online harda


0


Rating

384 words
0 completed
00:00
 पृथ्‍वी पर किए गए सबसे सफल कारोबार हमेशा से कुछ लोगों के उदम्‍य प्रयासों का नतीजा रहे हैं। ऐसे लोगों को कारोबार शुरू करने के लिए पूंजी की नहीं, बल्कि ऊर्जा, बुद्धि और संकल्‍प की आवश्‍यकता होती है। संपत्ति जुटाने में ही नहीं, बल्कि प्रतिष्‍ठा पाने में भी वे लोग ही सर्वाधिक सफल हुए है, जिन्‍होंने स्‍वयं पर भराेसा किया है। आज के दौर में ऐसे लोगाें की माँग है, जिनके पास धैर्य और प्रतीक्षा करने की क्षमता हो, भले ही दुनिया उनकी प्रशंसा करे या निंदा। आज ऐसे ही आदमी की आवश्‍यकता है। जब लिंकन से एक व्‍यक्ति ने पूछा कि यदि वे बगावत को शांत कर सके, तो तीन-चार वर्ष पश्‍चात् क्‍या कर रहे होंगे? लिंकन का उत्‍तर था-"जब हेनरी क्‍ले बालक थे, तो बड़े शरारती थे। वह स्‍कूल में अपना पाठ कभी कायदे से नहीं सुनाते थे, लेकिन बाद में उनहोंने तय किया कि वे कुशल वक्‍ता बनकर रहेंगे। इसलिए उन्‍होंने भाषण तैयार किए और उन्‍हें अपने खेत-खलियानों में गाय-भैसों का सुना-सुनाकर अभ्‍यास करते। जब एक छोटे-से लड़के से पूछा गया कि उसने स्‍केटिंग कैसे सीखी, तो उसने तपाक् से बताया- "हर बार गिरकर उठने के साहस के सहारे। बहुत सीमा तक व्‍यक्ति अवसर का दास है। यह बात इस घटना से स्‍पष्‍ट होती है- बात इंग्‍लैड के राजा जॉर्ज तृतीय के समय की है। देहात के एक डॉक्‍टर को एक बार राजमहल में बुलाया गया। उस समय जॉर्ज तृतीय अचेतावस्‍था में पड़ा था। चिकित्‍सक ने अपनी बुद्धि के अनुरूप उसका उपचार किय और उसका कुछ खून शरीर से निकाल दिया। भाग्‍य की बात, इससे राजा की बेहोशी दूर हो गई। बेहोशी दूर होने पर राजा को जब पता चला कि चिकित्‍सक ने उसका कुछ रक्‍त निकाला है, तो वह उस पर बुरी तरह बिगड़ा। राजा बहुत अत्‍याचारी था, परन्‍तु चिकित्‍सक ने अपनी व्‍यवहारकुशलता से उसे प्रसन्‍न कर दिया। धीरे-धीरे राजा का क्रोध दूर हो गया और वह हँसने लगा। उसके बाद तो राजा ने उस चिकित्‍सक को विशेष रूप से अपनी चिकित्‍सा के लिए रख लिया। सामान्‍य लोगों के कथन के अनुसार उस चिकित्‍सक का भाग्‍य खुल गया। चिकित्‍सक को अचानक अवसर मिला, परन्‍तु अवसर से लाभ उठाने की योग्‍यता उसमें होती अथवा वह पहले से तैयार होता, तो राजमहल में उसकी अज्ञानता ही प्रकट होती और प्राप्‍त अवसर उसके लिए बेकार सिद्ध हो जाता।  

saving score / loading statistics ...