Text Practice Mode
नाम नन्दी अस्टौट दतिया (मुरैना )मध्य प्रदेश
created Jul 11th 2019, 01:46 by 9755336418
0
164 words
21 completed
0
Rating visible after 3 or more votes
saving score / loading statistics ...
00:00
जीवन में भगवान सबको समान अवसर देते हैं। कुछ लोग इन अवसरों की गंभीरता को समझते हुए इन अवसरों का लाभ उठाते हैं । पर कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो हमेशा भगवान के भरोसे रहते हैं और इतजार करते रहते है एक बार की बात है एक नदी के पास ही एक शहर था जहां पर सभी लोग सुखी से जीवन बिता रहे थे एक दिन भयंकर बरसात हुई जिसकी वजह से नदी का पानी अचानक से ऊपर आने लगा। देखते-देखते शहर में जल सैलाव आ गया और सभी लोग उपनी जान बचाने के लिए शहर से दूर जाने लगे। एक तरफ जहां यह सब हो रहा था वहीं दूसरी तरफ एक इंसान था जो जिसे भगवान पर भरोसा था कि उसे कुछ नहीं होगा इस लिए वह शहर से दूर जाने की बजाय से वहीं पास ही एक मंदिर में चला गया। भयंकर बारिश और नदी में अचानक सैलाब के कारण पानी खतरे के निशान के ऊपर जा रहा था
