eng
competition

Text Practice Mode

vscti morena for beginner

created Jul 22nd 2019, 02:18 by bhavna sharma


0


Rating

119 words
12 completed
00:00
भारत में अंग्रेज का शासन स्‍थापित होने के बाद से नारैकरशाही ने देश के इतिहास में बड़ी महत्‍वपूर्ण भूमिका अदा की है। जिस नौकरशाही को अंग्रेज ने इतने बड़े देश पर अपनी हुकूमत कायम रखने के उद्देश्‍य से पोसा कालान्‍तर में उसकी जड़े इतनी गहरी चली गयी कि आज उसे हिलाना तक संभव नहीं हो पा रहा है।
पंडित जवाहरलान नेहरू जैसा लोकप्रिय और शक्ति सम्‍पन्‍न प्रधानमंत्री सारी जिन्‍दगी नौकरशाही से जूझता रहा, लेकिन वह उस पर हावी नही हो सके। पंडित नेहरू ने स्‍वयं एक बार नौकरशाही की परिभाषा जनता और शासकों के बीच खड़ी दीवार के रूप में की थी और इसके साथ-साथ यह भी कहा था कि मैं इस दीवार को गिराने की कोशिश करूंगा।   

saving score / loading statistics ...