eng
competition

Text Practice Mode

vscti morena for beginner 2

created Jul 24th 2019, 01:47 by bhavna sharma


0


Rating

121 words
14 completed
00:00
भारत एक विशाल देश है। यहां गोपशुओं की संख्‍या काफी अधिक है देश में विभिन्‍न प्रकार की जलवायु तरह तरह की मिट्टी और विभिन्‍न उंचाई वाले क्षेत्र है यहां गोपशुओं की अनेक नस्‍लें पाई जाती है उनमे से कुछ ऐसी है जो देश के किसी भी भाग में पाली जा सकती है वे जल्‍दी ही स्‍थानीय वातावरण में रहने की अभ्‍यस्‍त हो जाती है पर इनमें कुछ नस्‍लें ऐसी भी है जो विशेष प्रकार की जलवायु और वातावरण में ही पाली जा सकती है भारत में गायों की 26 और भैसों की सात नस्‍लें है इनके अतिरिक्‍त गैरनस्‍ली पशुओं की संख्‍या भी काफी अधिक है ये पशु छोटे आकार के होते है और उनकी उत्‍पाद क्षमता बहुत कम होती है।  

saving score / loading statistics ...