eng
competition

Text Practice Mode

BUDDHA ACADEMY TIKAMGARH (MP) || ☺ || CPCT_Admission_Open

created Aug 19th 2019, 03:28 by AnujGupta1610


0


Rating

165 words
7 completed
00:00
एक दिन बादशाह को खबर मिली कि दो आलसी बेकार रहने के कारण होकर मर गए। दूसरे ही दिन बादशाह ने घोषणा कर दी कि राज्‍य में जितने भी आलसी लोग हैं उन सबको राज्‍यकोष से भोजन और वस्‍त्र मिलेंगे। अब क्‍या था। धीरे-धीरे आलसियों की तादाद बढ़ने लगी और थोड़े ही दिनों में लाखों आलसी पैदा हो गए। बादशाह की चिंता बढ़ने लगी। तब उन्‍होंने बीरबल से अपनी चिंता प्रकट की। बीरबल ने सारे राज्‍य में घोषणा कर दी कि आलसियों को राज्‍य भंडार से कश्‍मीरी दुशाले बांटे जाएंगे।
    इस खुशखबरी को सुनकर लाखों की भीड़ जमा हो गई। बीरबल ने पहले ही एक बड़ा विशाल बाड़ा बनवा रखा था बीरबल ने उन सभी बनावटी आलसियों को उस बाड़े में भर दिया। पांच मिनट में सारा बाड़ा खाली हो गया। केवल चार व्‍यक्ति ऊंघ रहे थे। बीरबल ने कहा जहांपनाह यही चार सबसे बड़े आलसी हैं। बादशाह ने उन चारों को राज्‍य की ओर से खाने का सामान और कपड़े देकर विदा किया।
     

saving score / loading statistics ...