eng
competition

Text Practice Mode

VSCTI MORENA

created Aug 22nd 2019, 01:18 by kUSHAL01


0


Rating

229 words
21 completed
00:00
मध्‍यप्रदेश सरकार में प्रदेश की जनता के लिए जनाधिकार कार्यक्रम शुरू किया है इस कार्यक्रम के जरिए मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री सीधे प्रदेश की जनता से जुड़कर उनकी समस्‍याओं का समाधान करेंगे मुख्‍यमंत्री ने इस कार्यक्रम के सम्‍बन्‍ध में कहा है कि जनहित के काम में लापरवाही बर्तने वाले अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई को प्रचारित करें ताकि हम लोगों को पता चले और अन्‍य लापरवाह अधिकारियों को भी सबक मिले मुख्‍यमंत्री ने कहा कि मौजूदा व्‍यवस्‍था में प्राप्‍त शिकायतों और समस्‍याओं का समाधान शत प्रतिशत होना चाहिए मुख्‍यमंत्री ने वीडियो कॉल के माध्‍यम से 10 जिलों में 12 लोगों की समस्‍याओं का समाधान किया उन्‍होंने हितग्राहियों से पूछा कि शिकायत दर्ज कराने से लेकर समाधान मिलने तक कितना समय लगा और किन-किन जगह विलम्‍ब हुआ उन्‍होंने कलेक्‍टरों से कहा कि शिकायतें आने पर ही निराकरण की संस्‍कृति को समाप्‍त करें जिलों में सेवा प्रदाय तंत्र को ऐसा चुस्‍त दुरुस्‍त रखें कि शिकायतों की संख्‍या निरंतर कम होती जाए उन्‍होंने कहा कि समय पर समाधान करने वालों की जिम्‍मेदारी तय हो और उनपर की जाने वाली कार्रवाई की बुकलेट बनाई जाए ताकि लोगों को अपने दायित्‍व का भान हो सके मुख्‍यमंत्री ने जिलों में खाद और बीज की उपलब्‍धता के सम्‍बन्‍ध में पूछा तो कलेक्‍टर ने बताया कि खाद बीज की कोई कमी नहीं है उन्‍होंने कई मुद्दों पर कलेक्‍टरों से बात की और निर्देश दिए।  

saving score / loading statistics ...