eng
competition

Text Practice Mode

Rohit Typing Center (RTC)Computer HVM Public school प्रयागराज(U.P) 150 word 5 min हिन्‍दी मंंगल इनस्क्रिप्‍ट Upsssc जूनियर अस्सिटेन Exam contact: 8858565698, 8299289045

created Oct 19th 2019, 02:16 by Rohit kumar


2


Rating

156 words
7 completed
00:00
जलूल आरोप लगाता है तो बड़ा कष्ट होता है। तोलोलिंग को कारगिल का निर्णायक मोड़ माना जाता है और मेजर मोहित सक्सेना की असॉल्ट टीम में सम्मिलित विजयंत थापर की प्लाटून ने पाकिस्तान के एक बंकर पर तिरंगा फहराया। हमारे इस महान योद्घा विजयंत थापर की आयु उस समय केवल 22 वर्ष की थी।  गृहस्थी बसाने की ओर ले जाती है तो किसी को मां भारती की सेवा करने के लिए देश की सीमाओं पर ले जाकर खड़ा कर देती है। विजयंत थापर को उनकी मचलती जवानी ने अपनी बांहों में उठाया और इस मचलते हुए जवान को देश की सीमाओं पर ले जाकर खड़ा कर दिया। तोलोलिंग को जीतना कठिन ही नहीं असंभव था, इसे जीतने में द्वितीय राजपूताना राईफल्स 1.5 महीने से लगातार असफल हो रही थी। ज्यादातर जवान और अधिकारी घायल थे और जब आदेश आया कि यदि तुमसे यह कार्य नहीं हो पाता है तो खाली करो हम दूसरी रेजिमेंट भेजेंगे।
 
 

saving score / loading statistics ...