Text Practice Mode
Amit MP Online Seoni (MP) & Typing Classes Mo. NO. - 7389084947 Amit Hedau
created Jan 8th 2020, 11:55 by amit k hedau official
0
329 words
2 completed
0
Rating visible after 3 or more votes
saving score / loading statistics ...
00:00
एक बार पिता और पुत्र जलमार्ग से यात्रा कर रहे थे और दोनों रास्ता भटक गये वे दोनों एक जगह पहुँचे जहाँ दो टापू आस.पास थ पिता ने पुत्र से कहा अब लगता है हम दोनों का अंतिम समय आ गया है दूर दूर तक कोई सहारा नहीं दिख रहा है अचानक उन्हें एक उपाय सूझा अपने पुत्र से कहा कि वैसे भी हमारा अंतिम समय नज़दीक है तो क्यों न हम ईश्वर की प्रार्थना करें उन्होने दोनों टापू आपस में बाँट लिए एक पर पिता और एक पर पुत्र और दोनों अलग.अलग ईश्वर की प्रार्थना करने लगे
पुत्र ने ईश्वर से कहाए हे भगवनए इस टापू पर पेड़.पौधे उग जाए जिसके फल.फूल से हम अपनी भूख मिटा सकें प्रार्थना सुनी गयीए तत्काल पेड़ पौधे उग गये और उसमें फल फूल भी आ गये उसने कहा ये तो चमत्कार हो गया फिर उसने प्रार्थना कीए एक सुंदर स्त्री आ जाए जिससे हम यहाँ उसके साथ रहकर अपना परिवार बसाएँण् तत्काल एक सुंदर स्त्री प्रकट हो गयीण् अब उसने सोचा की मेरी हर प्रार्थना सुनी जा रही हैए तो क्यों न हम ईश्वर से यहाँ से बाहर निकलने का रास्ता माँगे उसने ऐसा ही किया उसने प्रार्थना कीए एक नाव आ जाए जिसमें सवार होकर हम यहाँ से बाहर निकल सकें तत्काल नाव प्रकट हुईए और पुत्र उसमें सवार होकर बाहर निकलने लगा
तभी एक आकाशवाणी हुई बेटा तुम अकेले जा रहे हो? अपने पिता को साथ नहीं लोगे तो पुत्र ने कहा उनको छोड़ो वो इसी लायक हैं प्रार्थना तो उनने भी की लेकिन आपने उनकी एक भी नहीं सुनी शायद उनका मन पवित्र नहीं है तो उन्हें इसका फल भोगने दो आकाशवाणी कहती है बेटाए क्या तुम्हें पता है की तुम्हारे पिता ने क्या प्रार्थना की पुत्र बोला नहीं सुनो तुम्हारे पिता ने एक ही प्रार्थना की हे भगवनए मेरा बेटा आपसे जो माँगे उसे दे देना
प्रभु हम सबको इस लायक बनाना कि हम अपने माता पिता के साये में हमेशा हसते मुस्कराते रहें।
पुत्र ने ईश्वर से कहाए हे भगवनए इस टापू पर पेड़.पौधे उग जाए जिसके फल.फूल से हम अपनी भूख मिटा सकें प्रार्थना सुनी गयीए तत्काल पेड़ पौधे उग गये और उसमें फल फूल भी आ गये उसने कहा ये तो चमत्कार हो गया फिर उसने प्रार्थना कीए एक सुंदर स्त्री आ जाए जिससे हम यहाँ उसके साथ रहकर अपना परिवार बसाएँण् तत्काल एक सुंदर स्त्री प्रकट हो गयीण् अब उसने सोचा की मेरी हर प्रार्थना सुनी जा रही हैए तो क्यों न हम ईश्वर से यहाँ से बाहर निकलने का रास्ता माँगे उसने ऐसा ही किया उसने प्रार्थना कीए एक नाव आ जाए जिसमें सवार होकर हम यहाँ से बाहर निकल सकें तत्काल नाव प्रकट हुईए और पुत्र उसमें सवार होकर बाहर निकलने लगा
तभी एक आकाशवाणी हुई बेटा तुम अकेले जा रहे हो? अपने पिता को साथ नहीं लोगे तो पुत्र ने कहा उनको छोड़ो वो इसी लायक हैं प्रार्थना तो उनने भी की लेकिन आपने उनकी एक भी नहीं सुनी शायद उनका मन पवित्र नहीं है तो उन्हें इसका फल भोगने दो आकाशवाणी कहती है बेटाए क्या तुम्हें पता है की तुम्हारे पिता ने क्या प्रार्थना की पुत्र बोला नहीं सुनो तुम्हारे पिता ने एक ही प्रार्थना की हे भगवनए मेरा बेटा आपसे जो माँगे उसे दे देना
प्रभु हम सबको इस लायक बनाना कि हम अपने माता पिता के साये में हमेशा हसते मुस्कराते रहें।
