eng
competition

Text Practice Mode

BUDDHA ACADEMY TIKAMGARH (MP) || ☺ || ༺•|✤CPCT_Admission_Open✤|•༻

created Jan 14th 2020, 09:02 by AnujGupta1610


0


Rating

446 words
2 completed
00:00
हम आम नागरिक, नए कानूनों के बनने या पुराने कानूनों में संशोधन पर सामान्‍यत: ज्‍यादा विचार नहीं करते हैं। हम यह भूल जाते हैं कि जिन सांसदों या विधायकों को हमने प्रतिनिधि के रूप में चुना है, उनका मुख्‍य दायित्‍व तो कानून बनाना और उनके कार्यान्‍वयन का निरीक्षण करना है। हम अपने स्‍थानीय जीवन से जुड़ी रोजमर्रा की समस्‍याओं में ही उलझे रहते हैं, और चाहते हैं कि हमारे प्रतिनिधि उन्‍हें सुलझाने पर ही अपना दारोमदार रखें।
    वास्‍तव में तो हर समाज को ऐसे अच्‍छे कानूनों की आवश्‍यकता होती है, जो उनके जीवन का गुणवत्‍ता को बेहतर बना सकें। ये कानून विष्‍पक्ष होते हैं, किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करते और कार्यान्‍वयन योग्‍य होते हैं। ये एक ऐसा पथ तैयार करते हैं, जिस पर चलकर समाज, सरकार और बाजार तीनों की उन्‍नति होती है।
    दूसरी ओर, बुरे कानून से जन-समाज का जीवन नर्कतुल्‍य बन सकता है। लोगों को सताया जा सकता है, और भय का वातावरण निर्मित किया जा सकात है। इससे अराजकता और भ्रष्‍टाचार का बोलबाला भी हो सकता है। कभी-कभी लोगों की जागरूकता से सरकार को अपने लचर कानूनों को सक्रिय और कठोर बनाने को मजबूर होना पड़ता है। जैसे दिल्‍ली के निर्भया मामले में हुआ था। दुर्भाग्‍यवश, ऐसे कदम ही प्रमाण मिलते हैं, जब एक से अपराध के लिए ही भविष्‍य में भी वैसे ही कठोर एवं त्‍वरित दण्‍ड कानून का सहारा लिया गया हो। अत: नागरिकों को चाहिए कि वे कानून की धार को तेज-तर्रार बनाए रखने के लिए अधिक सक्रिय और जागरूक रहें। ऐसा होने पर कुछ कानूनों के अनुपालन होने की स्थिति में कठोर दण्‍ड या कारावास की सजा सुनाई गई है।
    हाल ही में संसद के कुछ सत्र कानून निर्माण और सांसदों की भागीदारी की दृष्टि से अत्‍यंत सक्रिय रहे हैं। हालांकि विधेयकों पर चर्चा का कम समय मिला, लेकिन नीतियों, विधेयकों और कानूनों को जगह मिलती रही।
    कानून निर्माण के बाद भी हम यह कह सकते हैं कि सामाजिक मामलों का निपटारा केवल फौजदारी कानून के जरिए नहीं किया जा सकता। इनमें बहुत से ऐसे मुद्दे हैं, जिनके लिए स्‍वयं के अंदर जागृति होनी चाहिए। एक खुशहाल समाज के निर्माण के लिए न्‍यायिक संस्‍थाओं का चुस्‍त-दुरूस्‍त होना भी जरूरी है। देर से मिला हुआ न्‍याय, न्‍याय मिलने के बराबर है। हमारी जेलें पहले ही इतनी भरी हुई हैं कि अब केवल कानूनी फैसलों के माध्‍यम से कारावास का दण्‍ड देना संसाधनों पर पड़ रहे बोझ को बढ़ाना है।
    यही वह समय है, जब हमें सामाजिक मुद्दों को सामाजिक स्‍तर पर ही निपटाने का प्रयास करना चाहिए। अपने प्रतिनिधियों से संवाद करें। कानून निर्माताओं को उत्‍तरदायी बनाते हुए उन पर जनहित में कानून बनाने का दबाव डालें। आवश्‍यकता से अधिक कानून समाज का कल्‍याण नहीं कर सकते।

saving score / loading statistics ...