eng
competition

Text Practice Mode

hindi inscript typing test

created Jun 10th 2021, 15:20 by shirish shukla


3


Rating

196 words
15 completed
00:00
राहुल और प्रियंका गांधी के करीबी समझे जाने वाले जितिन प्रसाद का भाजपा मे शामिल होना कांग्रेस के पिए एक और बड़ा आघात है। यह आधात ऐसे समय लगा है, जब उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव निकट ही है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद जितिन प्रसाद कांग्रेस के दूसरे ऐसे नेता है, जो राहुल गांधी की युवा मंडली का चेहरा माने जाते थे। इस मंडली के अन्य सदस्य है मिलिंद देवरा और सचिन पायलट। इसकी अनदेखी नहीं की जा सकती कि सचिन पायलट भी असंतुष्ट चल रही हे। उनकी शिकायत है कि उनसे जो वादे किए गए थे, वे अभी तक पूरे नहीं किए गए। पता नहीं उनकी नाराजगी कितनी गंभीर है और कांग्रेस नेतृत्व उसे दूर कर पाने में सफल होगाया नहीं, लेकिन यह एक तथ्य है कि कांग्रेस मे एसे नेताओ की संख्या बढ़ती जा रही है,  जिनका पार्टी से मोहभंग हो रहा है। हर चार-छह माह बाद कांग्रेस का कोई कोई नेता पार्टी से बाहर निकल चा रहा है। इस स्थिति के लि कांग्रेस नेतृत्व अपने अलावा अन्य किसी को दोष नहीं दे सकता। आखिर कुछ तो ऐसा है, चिसके चलते कांग्रेसी नेता पार्टी मे अपना भविष्य नहीं देख रहे है।  

saving score / loading statistics ...