Text Practice Mode
MP HIGH COURT TARGET WHATSAPP GROUP 2021-22 JUDICIAL ASSISTANT (GRADE-3) PLEASE SEND YOUR NAME AND CITY NAME ON THIS NUMBER- 8109957050
created Sep 13th 2021, 03:32 by manish jain
0
348 words
            9 completed
        
	
	0
	
	Rating visible after 3 or more votes	
	
		
		
			
				
					
				
					
					
						
                        					
				
			
			
				
			
			
	
		
		
		
		
		
	
	
		
		
		
		
		
	
            
            
            
            
			
 saving score / loading statistics ...
			
				
	
    00:00
				अभियोजन की कथा संक्षेप में इस प्रकार है कि दिनांक 02 जुलाई, 2018 को रात्रि करीब 08:15 बजे फरियादी रमेश जो कि एक पैर से लंगड़ा है बाहर से अपने घर कंदेली, नरसिंहपुर पहुंचा तो उसके दरवाजे पर आरोपी मनू तथा बल्लू बैठकर शराब पी रहे थे। रमेश ने शराब न पीने के लिए चेताया तो आरोपीगण ने उसे मां बहन की गंदी गालियां दी और उससे कहा कि वह लंगड़ा उनका क्या बिगाड़ लेगा, तब रमेश घर के अन्दर चला गया तथा उसने उनसे कहा कि उसकी पूजा का समय है आरोपीगण कृपया वहां शराब न पियें। तब आरोपीगण घर के अन्दर घुस गये और लात-घूसों से रमेश की मारपीट की। मनू ने वहां से एक डण्डा उठाकर रमेश को मारा जिससे रमेश के बांये हाथ की छोटी उंगली में चोट लगी। रमेश के चिल्लाने पर रहीश तथा रामलाल वहां आ गये जिन्होंने बीच-बचाव किया। तब आरोपीगण वहां से चले गये। रमेश को रामलाल सायकिल पर बैठाकर थाना कोतवाली, नरसिंहपुर ले गया जहां रमेश ने आरोपीगण के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाई। पुलिस थाना कोतवाली से रमेश को मेडीकल जांच के लिये अस्पमताल भिजवाया गया। जैन क्लासेस की तरफ से म.प्र. हाई कोर्ट का व्हाटसऐप टारगेट ग्रुप चलाया जा रहा है जिसके अंदर हमारे द्वारा सोमवार से शुक्रवार तक सुबह व रात में 10 का कम्यूटर व 10 की इंग्लिश का दोनों टाईम टेस्ट कराया जाता है फिर हर जिले के प्रतिभागियों का रिजल्ट डाला जाता है जिससे यह पता चल सके आपकी कितनी तैयार है हाईकोर्ट के लिए इसके बाद रात में लीगल मैटर की लिंक इंग्लिश व हिंदी टाईपिंग के लिए दी जाती है फिर शनिवार को 50 नम्बर का टेस्ट होता है जिसमें इंग्लिश व कम्यूटर आता है हाई लेवल का फिर रविवार को डिस्ट्रींक कोर्ट का 100 मार्क्स का टेस्ट होता है इन सभी का बकायदा रिजल्ट डाला जाता है टेस्ट के बाद अभी तक हमारे ग्रुप में 90 से ज्या्दा प्रतिभागी जुड़ चुके है हमारे ग्रुप में 02 डेज का डेमो दिया जाता है आज ही ग्रुप से जुड़ने के लिए अपना नाम व सिटी का नाम इस नम्बर पर व्हाटसऐप करें- 8109957050                       
			
			
	        
 saving score / loading statistics ...