Text Practice Mode
बंसोड कम्प्यूटर टायपिंग इन्स्टीट्यूुट मेन रोड़ गुलाबरा छिन्दवाड़ा मो.नं. 8982805777
created Nov 25th 2021, 05:23 by Ashu Soni
1
209 words
17 completed
5
Rating visible after 3 or more votes
saving score / loading statistics ...
00:00
अध्यक्ष महोदय, मैं इस प्रस्ताव के विरोध में बोलने के लिए खड़ा हुआ हूँ। यह सरकार हर क्षेत्र में असफल रही है। मैं सरकार से यह पूछना चाहता हूं कि चुनाव के समय इन लोगों ने जो वायदे किये थे उनमें से क्या किसी को भी पूरा किया है। प्रस्ताव के समर्थन में सत्ता पक्ष की तरफ से बढ़ा-चढ़ाकर बाते कही गई है। भविष्य में हम यह करेंगे आने वाले कुछ वर्षों में हम आत्मनिर्भर हो जायेंगे। हम निर्यात बढ़ायेंगे लेकिन मेरी समझ में यह नहीं आता है कि ये साल कब आयेंगे? वह समय अब आयेगा? जब से यह सरकार सत्ता में आयी है तब से हम लगातार ये सारी बाते सुनते चले आ रहे हैं। प्रस्ताव के समर्थन में कहा गया कि हमने सारे विश्व को दु:ख दिया है। हमारा देश अणु शक्ति सम्पन्ना राष्ट्र है। मैं आपसे यह जानना चाहता हूँ कि क्या। सारे विश्व ने आपको अणु शक्ति सम्पन्न देश स्वीकार कर लिया है और मैं यह भी पूछना चाहता हूँ कि क्या इसके बुरे परिणाम सामने नहीं आये हैं। अमेरिका ने भारत पर तरह-तरह के प्रतिबंध, तरह-तरह की रुकावटें क्यों लगा दी है? यदि आप वास्ततव में अणु शक्तित सम्पन्न देश के हैं तो आप इन दवाबों को क्यों सह रहे हैं? आप बताइए।
