eng
competition

Text Practice Mode

सॉंई कम्‍प्‍युटर टायपिंग इंस्‍टीट्यूट गुलाबरा छिन्‍दवाड़ा म0प्र0 सीपीसीटी न्‍यू बैच प्रारंभ संचालक:- लकी श्रीवात्री मो0नं. 9098909565

created Jan 5th 2022, 09:51 by sandhya shrivatri


2


Rating

445 words
23 completed
00:00
पिछले कुछ समय से अर्थव्‍यवस्‍था को विकास की नई राह पर ले जाने के लिए प्रचलन में आया शब्‍द आत्‍मनिर्भर देश के साथ-साथ एक आम व्‍यक्ति को भी आर्थिक विकास का एक नया सपना दिखा रहा है। आज भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था और भारतीय समाज दोनों अपने आर्थिक जीवन के उस मुकाम पर हैं, जहां पर विस्‍तार और संपन्‍नता के लिए एक नई सोच-सहारे की जरूरत है। अर्थव्‍यवस्‍था का आर्थिक विस्‍तार दूरदर्शी और सशक्‍त नीतियां करती है, परंतु इसके लिए स्‍वच्‍छ लोकतंत्र और सक्षम सरकार आवश्‍यक है। व्‍यक्ति की आर्थिक संपन्‍नता के लिए उसका आत्‍मचिंतन और आत्‍मविश्‍वास जरूरी है। आज भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था और आम भारतीय के आर्थिक विकास को परिपक्‍वता की जरूरत है, जो आत्‍मनिर्भरता के माध्‍यम से ही संभव है। आर्थिक सुधारों का असर अब ढलान की तरफ है। वे आओ सुधारों का असर अब ढलाल की तरफ है। वे आओ हमारे विकास करो के सिद्धांत पर आधारित थे, जबकि अब अपना विकास स्‍वयं करें का सिद्धांत आत्‍मनिर्भरता का मौलिक विचार है। उदारीकरण के सुधारों के बाद अर्थव्‍यवस्‍था के विकास को वृद्धि मिली तथा आम व्‍यक्ति की प्रति व्‍यक्ति आर्थिक आय बढ़ी। उन सुधारों का परिणाम वर्ष 2000 की शुरूआत से समाज में दिखने लग गया था, परंतु इन सुधारों को और कितना खींचा जा सकता है? अब भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था में आत्‍मनिर्भरता का वह मुकाम होना चाहिए, जहां पर निर्यात तुलनात्‍मक रूप से आयात से ज्‍यादा हो। प्रति व्‍यक्ति आय और प्रति व्‍यक्ति क्रय क्षमता में उत्तरोत्तर वृद्धि हो। करों का संग्रहण राजकोषीय घाटे को खत्‍म करे। इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर डवलपमेंट प्रौद्योगिकी क्षेत्र रोजगारों में वृद्धि के नए आधार बनें। ग्रामीण अर्थव्‍यवस्‍था को नया आर्थिक स्‍थायित्‍व मिले, जो आर्थिक विषमता में कमी लाए। इसके लिए जरूरी है कि विनिर्माण क्षेत्र का अंशदान अर्थव्‍यवस्‍था में तेजी से बढ़े। इसके लिए सरकार को उन उद्योगो को विस्‍तार देना चाहिए, जिनकी वैश्विक प्रतिस्‍पर्धा में लागत तुलनात्‍मक रूप से कम हो तथा गुणवत्ता एक स्‍थापित आयाम रखती हो। इससे बेरोजगारी की समस्‍या को आंशिक रूप से दूर किया जा सकता हे। सर्विस सेक्‍टर से संबंधित नीतियों में भी आमूल-चूल परिवर्तन करने होंगे। पिछले 3 दशकों से अर्थव्‍यवस्‍था के मुख्‍य आधार सर्विस सेक्‍टर को अब छोटे शहरों ग्रामीण युवाओं को रोजगारों में प्राथमिकता देनी होगी। आत्‍मनिर्भरता के मद्देनजर सर्विस सेक्‍टर और शिक्षा की नीतियों की गुणवत्ता के मद्देनजर सामंजस्‍य भी होना चाहिए। आज किसान की आर्थिक मुश्किलों को मुख्‍य कारण कृषि क्षेत्र में लागत का निरंतर बढ़ना है। ग्रामीण अर्थव्‍यवस्‍था की मजबूती के लिए इस चिंतनीय विषय में आत्‍मनिर्भरता के मद्देनजर एक सूक्ष्‍म दूरदर्शिता की जरूरत है। आत्‍म निर्भरता आज अर्थव्‍यवस्‍था के साथ-साथ आम आम आदमी की भी सोच बन रही है। पिछले डेढ वर्ष के कठिन आर्थिक समय ने उसे इस बात के आत्‍मचिंतन की तरफ मोड दिया है।  

saving score / loading statistics ...