eng
competition

Text Practice Mode

ACADEMY FOR STENOGRAPHY, MORENA,DIR- BHADORIYA SIR TYPING MPHC DISTRICT COURT AG-3

created Jun 23rd 2022, 03:37 by mahaveer kirar


0


Rating

355 words
0 completed
00:00
राष्‍ट्रीय विकास परिषद ने देश के किसानों और कारखानों में कार्य करने वाले मजदूरों से आठवीं पंचवर्षीय योजना को सफल बनाने में अधिक सहयोग देने की अपील की है। देशवासियों के अनुशासित सहयोग और उनकी कर्तव्‍यपराण्‍यता से योजना की विभिन्‍न मदों को सफलतापूर्वक पूरा किया जा सकता है। समाज के सभी वर्गों को इसके लिए सहयोग देना चाहिए। समाज में जिनकी आर्थिक स्थिति अच्‍छी है उन लोगों से परिषद की ओर से यह कहा गया है कि उन्‍हें अपने व्‍यय पर संयम रखना चाहिए और अपने धन की बर्बादी को रोकना चाहिए तथा अपने उपभोग-व्‍यवों को कम करने का प्रयत्‍न करना चाहिए। सभी देशवासियों को देश, राष्‍ट्र और समाज के हितों की ओर, अपने संकुचित हितों की अपेक्षा अधिक ध्‍यान देना चाहिए। ऐसा करने से वे निजी और राष्‍ट्रीय दोनों प्रकार के हितों को सुरक्षित करने में सफल हो सकेंगे। इस समय देश की जो स्थिति हैं उससे देश की सुरक्षा की व्‍यवस्‍था का महत्‍व और भी बढ़ गया है। राष्‍ट्रीय योजना के सभी कार्यों को उक्‍त दृष्टि से देखा जाना चाहिए। किसी देश की शक्ति का मुख्‍य आधार उसकी सुदृढ़ता होती है। भारत की आर्थिक स्थिति कई देशों के मुकाबले में अधिक सुदृढ़ है, ऐसा अर्थशास्‍त्रीयों का मत है। फिर भी देश की रक्षा और उसकी चहुमुखी उन्‍नति के लिए हमें बलिदान और त्‍याग के लिए तैयार रहना चाहिए। हम यह स्‍वीकार करते हैं कि आज देश में अनेक प्रकार की बुराईयां हैं। भ्रष्‍टाचार, रिश्‍वतखोरी और अनाचार का चारों ओर बोलबाला है और इस गंदी दलदल में साधारण जन ही नहीं बल्कि बड़े से बड़े उत्‍तरदायित्‍वपूर्ण शासनाधिकारी तक फंसे हुए हैं। इन दुर्गुणों का अंतर करना आवश्‍यक है। किंतु हम अपने छात्रों और नवयुवकों से निवेदन करना चाहते हैं कि यह कार्य विध्‍वसात्‍मक कार्यों से नहीं अपतिु रचनात्‍मक योजनाओं से ही पूर्ण हो जाएगा। बात यह कि जहां तक भी संभव हो छात्रों को राजनीति आदि के कुचक्र में फँसकर अपनी शिक्षा में बाधा नहीं डालनी चाहिए। विद्या और ज्ञान मनुष्‍य की सबसे बड़ी  संपित्‍तयां है और उन्‍हें खो कर मनुष्‍य ठोकरें खाने के अतिरिक्‍त और कुछ भी नहीं पा सकता। फिर भी यदि हमारे छात्रों और नवयुवकों की राष्‍ट्र सुधार में रूचि है।

saving score / loading statistics ...