Text Practice Mode
BiradarTech | Best Online Typing Software for Mangal Font Typing, CPCT, High Court Exam | https://biradartech.in/remington-gail-typing-hindi-typing-mangal-font/
created Jul 1st 2022, 07:21 by typingking144
0
139 words
6 completed
0
Rating visible after 3 or more votes
saving score / loading statistics ...
00:00
यदि आप सीपीसीटी, एमपी हाईकोर्ट एवं अन्य वे सभी परीक्षायें जिनमें मंगल फॉन्ट में टाईपिंग होती है के लिये तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिये सबसे अच्छी वेबसाइट है बिरादरटेक। यहॉं पर आप हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में टाईपिंग कर सकते हैं साथ ही आपको विभिन्न प्रकार के जजमेंट भी मिलते हैं जिनको टाइप कर आप अपनी टाईपिंग स्पीड एवं एक्यूरेसी बढ़ा सकते हैं। यह एक ऑनलाइन टाईपिंग सॉफ्टवेयर है जो बिल्कुल फ्री है। यहॉं पर आपको मिलता है टेक्स्ट हाईलाईट फीचर, बैकस्पेस डिसेबल फीचर आदि। इसके अलावा टाईपिंग करने के दौरान ही आपकी स्पीड, एक्यूरेसी, गलत टाइप किये गये शब्द, बैकस्पेस कांउटर आदि की जानकारी आपकी स्क्रीन पर ही प्रदर्शित होती रहती है। इसके अलावा एक सबसे महत्वपूर्ण फीचर यह है कि यहॉं पर आप अपने स्वयं का टेक्स्ट भी अपलोड कर टाईप कर सकते हैं।
